धौलपुर

नाबालिगों ने मासूम से पहले किया बलात्कार, फिर ईंटों से की हत्या

ढाई वर्षीय मासूम की हत्या कर शव को चम्बल नदी में फेंकने के मामले पीएम रिपोर्ट में बलात्कार की पुष्टि हुई। आरोपितों ने वारदात से पहले मासूम बालिका के साथ बलात्कार किया और फिर सीमेंटेड ईंटों से उसकी हत्या कर शव को चंबल नदी में फेंक दिया।

2 min read
May 23, 2024

धौलपुर। ढाई वर्षीय मासूम की हत्या कर शव को चम्बल नदी में फेंकने के मामले पीएम रिपोर्ट में बलात्कार की पुष्टि हुई। आरोपितों ने वारदात से पहले मासूम बालिका के साथ बलात्कार किया और फिर सीमेंटेड ईंटों से उसकी हत्या कर शव को चंबल नदी में फेंक दिया।

पुलिस ने मामले का पर्दाफाश करते हुए आरोपित दो नाबालिगों को निरुद्ध किया है। दोनों नाबालिग मृतका के नजदीकी रिश्तेदार हैं। बता दें कि चंबल नदी किनारे एक गांव निवासी बालिका के शव को पुलिस ने सोमवार को दस्तयाब किया था। प्रकरण में मृतका की मां ने नामजद रिपोर्ट दर्ज कराते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

पुलसि अधीक्षक सुमित मेहरड़ा ने बताया कि राजाखेड़ा थाना प्रभारी वीर सिंह ने मंगलवार सुबह सूचना दी कि करीब ढाई साल की बालिका की सोमवार रात परिजनों ने हत्या कर चंबल नदी में जलदाय संस्कार कर दिया। जिस पर पुलिस ने शव को नदी से बाहर निकलवा कर राजाखेड़ा अस्पताल की मोर्चरी में भिजवाया। प्रकरण को लेकर घटना स्थल पर मोबाइल फॉरेसिंक यूनिट धौलपुर व भरतपुर ने जांच की।

एएसपी मनोज शर्मा व सीओ मनियां मौके पर पहुंचे और जानकारी ली। पुलिस ने मेडिकल बोर्ड से महिला चिकित्सक से मृतका के शव की चोट और यौन उत्पीडऩ को लेकर पोस्टमार्टम करवाया। रिपोर्ट में यौन उत्पीडऩ को लेकर तथ्य सामने आए। जिस पर पुलिस की अलग-अलग टीमों ने विधि से संघर्षरत बालकों और उनके परिजनों की तलाश शुरू की। पुलिस टीम ने मंगलवार को विधि से संघर्षरत बालकों को एमपी बॉर्डर से लगे चंबल के बीहड़ों से निरुद्ध किया। साथ ही अन्य नामजद आरोपितों को पहले ही पकड़ा जा चुका है।

निर्माणाधीन भवन से भी जुड़े हैं तार

सूत्रों के अनुसार बालिका की हत्या मामले में चंबल किनारे बसे गांव में निर्माणाधीन एक स्कूल भवन से भी तार जुड़े हुए हैं। सूत्रों के अनुसार बालिका की हत्या में इस्तेमाल सीमेंटेड ईंट यहां पड़े मटैरियल से ली गई थी। पीड़िता की मां ने पहले उसे तलाश किया लेकिन जब वह नहीं मिली तो पुलिस को सूचना दी।

Published on:
23 May 2024 03:17 pm
Also Read
View All

अगली खबर