सरमथुरा उपखंड के भिरामद मोड के समीप साले की शादी में शामिल होकर वापस लौट रहे युवक के साथ 8-10 लोगों ने बेल्ट, लात घूसों से मारपीट की। बदमाश युवक के साथ मारपीट करने के बाद सोने की जंजीर, अंगूठी एवं घड़ी सहित नकदी को छीनकर ले गए।
सोने की जंजीर, अंगूठी एवं घड़ी सहित नकदी लूटने का आरोप
dholpur, सरमथुरा उपखंड के भिरामद मोड के समीप साले की शादी में शामिल होकर वापस लौट रहे युवक के साथ 8-10 लोगों ने बेल्ट, लात घूसों से मारपीट की। बदमाश युवक के साथ मारपीट करने के बाद सोने की जंजीर, अंगूठी एवं घड़ी सहित नकदी को छीनकर ले गए। पीडि़त युवक ने पुलिस में तहरीर दी है। पीडि़त युवक के साथ सरमथुरा थाना पुलिस ने घटना स्थल का मौका मुआयना किया है। हालांकि घटना नादनपुर थाना अन्तर्गत की है।
पीडि़त आशाराम पुत्र ल्होरेसिंह निवासी रहटोटी ने पुलिस में तहरीर देते हुए बताया कि मंगलवार दोपहर 3 बजे करीब साले की शादी में शामिल होकर झाला से बाइक के माध्यम से वापस लौट रहा था। रास्ते में भिरामद व झाला के बीच 8-10 बाइक सवार बदमाशों ने बाइक को रोक लिया। दो बदमाशों ने मेरी बाइक पर बैठकर मुझे बीच में बैठा लिया। पीडि़त ने बताया कि बदमाशों ने मुगलपुरा के जंगल में लाकर मेरे साथ बेल्ट, लात घूसों से मारपीट की। पीडि़त ने घायल होने के बाद बदमाशों पर लूटपाट करते हुए सोने की जंजीर, अंगूठी, घड़ी, 7000 रुपयों को छीनने का आरोप लगाया है। सरमथुरा पुलिस ने पीडि़त युवक के साथ घटनास्थल का मौका मुआयना किया। पीडि़त युवक ने पुलिस को वारदात में गोविंद पुत्र भरोसी व हरसाय निवासी मुगलपुरा को शामिल होने की जानकारी दी है।