धौलपुर

फायरिंग और मारपीट के मामले में फरार 20 हजार का इनामी बदमाश मोनू गिरफ्तार

कंचनपुर थाना पुलिस ने फायरिंग और मारपीट के मामले में फरार चल रहे 20 हजार के इनामी बदमाश मोनू पुत्र मान सिंह गुर्जर निवासी अतराजपुरा को गिरफ्तार किया है।

less than 1 minute read

dholpur. कंचनपुर थाना पुलिस ने फायरिंग और मारपीट के मामले में फरार चल रहे 20 हजार के इनामी बदमाश मोनू पुत्र मान सिंह गुर्जर निवासी अतराजपुरा को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक सुमित मेहरड़ा के निर्देशानुसार चलाए जा रहे डोमिनेशन अभियान के तहत पुलिस के हाथ चढ़ा।

8 अप्रेल 2025 को तब सामने आया जब रामसरन पुत्र गुलबी कुशवाह, निवासी गडराई का पुरा थाना कंचनपुर ने कंचनपुर थाने में एक रिपोर्ट दर्ज कराई। रामसरन के खेत में जानवरों ने फसल को नुकसान पहुंचाने को लेकर विवाद शुरू हुआ था। रिपोर्ट के मुताबिक इस विवाद के दौरान आरोपियों ने हथियारों से लैस होकर रामसरन के घर पर हमला कर दिया। उन्होंने अवैध कट्टों से फायरिंग की, लाठियों से मारपीट की और वाहनों में तोडफ़ोड़ की। इस हिंसक घटना में रामसरन सहित कई अन्य व्यक्तियों को चोटें आईं पुलिस ने मौके से एक .315 बोर का कट्टा, 5 खाली कारतूस के खोखे और 1 जिंदा कारतूस बरामद किया था।

इस मामले में मारपीट और आम्र्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई । पुलिस टीम ने तकनीकी सहयोग से मोनू को गिरफ्तार किया। घटना में इस्तेमाल किया गया अवैध कट्टा पहले ही आरोपी के भाई सोनू से बरामद किया जा चुका है।

Published on:
02 Jul 2025 06:22 pm
Also Read
View All

अगली खबर