धौलपुर

सांसद ने टोका… फिर भी रेलवे प्रशासन नहीं गंभीर, नहीं बना कच्चा नाला

शहर में गडरपुरा इलाके क्षेत्र में दमापुर के पीछे हो रहे जलभराव को लेकर गत दिनों करौली-धौलपुर सांसद भजनलाल जाटव ने मौके पर रेलवे और नगर परिषद अधिकारियों के साथ जायजा लिया था। साथ ही जल निकासी को लेकर आवश्यक निर्देश दिए थे। लेकिन कई दिन निकलने के बाद भी स्थिति जस की तस बनी हुई है।

2 min read

- पुलिया के मुहाने से मिट्टी भी नहीं उठी, कैसे निकलेगा पानी बरसाती पानी

- सासंद भजनलाल ने निरीक्षण कर रेलवे और नगर परिषद को चेताया, फिर भी असर नहीं

- स्टेशन के पीछे दमापुर इलाके में जलभराव का मामला

धौलपुर. शहर में गडरपुरा इलाके क्षेत्र में दमापुर के पीछे हो रहे जलभराव को लेकर गत दिनों करौली-धौलपुर सांसद भजनलाल जाटव ने मौके पर रेलवे और नगर परिषद अधिकारियों के साथ जायजा लिया था। साथ ही जल निकासी को लेकर आवश्यक निर्देश दिए थे। लेकिन कई दिन निकलने के बाद भी स्थिति जस की तस बनी हुई है। अभी तक मौके पर कच्चा नाला नहीं बनाया, जिससे बरसाती पानी रेलवे के नवीन फाटक के पास बनाई पुलिया तक पहुंच गए। न ही रेलवे पुलिया के मुहाने पर एकत्र मिट्टी को भी नहीं हटाया है। जबकि रेलवे अधिकारियों ने उक्त कार्य कराने का सांसद को भरोसा दिया था। उधर, सांसद भजनलाल जाटव ने कहा कि रेलवे प्रशासन ने आमजन की समस्या को दूर नहीं किया तो मामले में संबंधित अधिकारी की रेल मंत्री से शिकायत की जाएगी। साथ ही आगामी लोकसभा सत्र में मामले को रखा जाएगा। वहीं, नगर परिषद प्रशासन का कहना है कि उक्त कार्य रेलवे की ओर से कराया गया है और रेलवे को ही इसमें सुधार करना है जिससे पानी निकासी हो सके। खास बात ये है कि सांसद के निरीक्षण के बाद नगर परिषद प्रशासन ने भी मौके की सुध नहीं ली है।

पुलिया के मुहाने पर जमा मिट्टी, नहीं पहुंच रहा गंदा पानी

रेलवे की ओर से दमापुर की तरफ के गंदे और बरसाती पानी निकासी के लिए नवीन रेलवे फाटक के नजदीक एक पुलिया बनाई है। उक्त पुलिया अपने मूल स्थान से बदलने और हाइट होने की वजह से पहले ही इसमें पानी नहीं पहुंच रहा। साथ ही पुलिया के मुहाने पर मिट्टी ढेर पड़ा है जिसे अभी तक नहीं हटाया गया है। जबकि मानसूनी बरसात का नजदीक है। बारिश होने पर यहां खिलती में पानी जमा होने पर उसका निकलना वर्तमान हालत के अनुसार संभव नहीं दिख रहा है।

दमापुर समेत आसपास के लोग रहे परेशान

बीते साल मानसून सीजन में हुई बरसात के बाद शहर के कोठी क्षेत्र के नालों का पानी अग्रवाल धर्मशाला के पीछे से पुरानी छोटी लाइन की खलतियों में जा पहुंचा। वहीं, गडरपुरा की तरफ का पानी भी नाले से बाग भवा साहब होते हुए खलती में पहुंचा। भारी मात्रा में शहर का पानी आने से यहां जलभराव हो गया। पानी निकासी नहीं होने से गंदा पानी दमापुर समेत अन्य कॉलोनी में घुसा था। अब जब रेलवे ने नई पुलिया का निर्माण कराया है लेकिन अभी व्यवस्थित रास्ता नहीं बन पाया। साथ ही सिल्ट नहीं निकलने से पानी ठहर गया है।

- निरीक्षण के दौरान रेलवे प्रशासन को पानी निकासी के लिए कच्चा रास्ता बनाने समेत अन्य निर्देश दिए थे। एक पुलिया की भी जरुरत है, जिससे पानी बिना किसी दिक्कत के निकल सके। वह वापस आकर मौके की जांच करेंगे। नहीं तो रेलवे मंंत्री को शिकायत की जाएगी।

- भजनलाल जाटव, सासंद, करौली-धौलपुर

- दमापुर और खलती के पानी निकासी को लेकर रेलवे प्रशासन को कार्य करना था। इस संबंध में नगर परिषद ने एसडीएम धौलपुर कार्यालय को एक पत्र भेज रखा है। जिससे रेलवे को सफाई कराने और रास्ता बनाने के निर्देश दिए हैं।

- गुमान सिंह सैनी, अधिशासी अधियंता, नगर परिषद धौलपुर

Published on:
15 Jun 2025 07:32 pm
Also Read
View All

अगली खबर