वृंदावन में हुए रेल हादसे के बाद गुरुवार को धौलपुर रेलवे स्टेशन पर आने वाली कई टे्रनें देरी से चल रही थी। सफर करने वाले यात्री टे्रन का इंतजार करने के साथ परेशान दिखाई दिए।
- वृंदावन के पास रेलवे ट्रेक से उतरे मालगाड़ी के डिब्बे
- धौलपुर से शताब्दी के आठ यात्रियों ने कराया रिजर्वेशन कैंसिल
धौलपुर. रेलवे की गाड़ी लगातार अपने टे्रकों से उतर रही है। रेलवे अधिकारी टे्रनों को रफ्तार देने के साथ यात्रियों के सफर को सुगम बनाने की बात कहते है, लेकिन लगातार बढ़ रहे ट्रेन हादसे रेलवे सिस्टम रोक नहीं पा रहा, बुधवार शाम वृंदावन के पास रेलवे टे्रक से मालगाड़ी के 26 डिब्बे ट्रेक से उतर गए। वहीं मालगाड़ी में जा रहा कोयला रेलवे लाइन पर फैल गया। विभाग को हादसे की जानकारी हुई तो तत्काल अधिकारियों की टीम पहुंची।
वृंदावन में हुए रेल हादसे के बाद गुरुवार को धौलपुर रेलवे स्टेशन पर आने वाली कई टे्रनें देरी से चल रही थी। सफर करने वाले यात्री टे्रन का इंतजार करने के साथ परेशान दिखाई दिए। स्टेशन पर रुकने वाली दो टे्रनों को रेलवे ने कैंसिल कर दिया। जिससे इंतजार के बाद यात्री निराश होकर वापस लौट गए। यात्रियों ने बताया कि रेलवे का सिस्टम फैल हो गया है। पहले तो रिजर्वेशन के बाद कन्फर्म सीट के लिए परेशान रहे, जब सीट मिल गई तो ट्रेन कैंसिल हो गई। यात्रियों का कहना है कि रेलवे प्रशासन की ओर से उन्हें कोई भी जानकारी नहीं दी गई है। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि मथुरा के वृंदावन रोड पर हुए मालगाड़ी हादसे को लेकर कई ट्रेनों को डायवर्ट किया गया है। तो वहीं कई ट्रेनें रद्द भी की गई हैं। पूछताछ डेस्क ने बताया कि कई गाडिय़ां डायवर्ट की गई है। जबकि धौलपुर रूकने वाली 2 गाड़ी कैंसिल हुई हैं और 5 गाड़ी कई घंटे देरी से चल रही है।
शताब्दी के आठ रिजर्वेशन कैंसिल
रेलवे स्टेशन पर गुरुवार को यात्री सुबह शताब्दी के आने का इंतजार कर रहे थे। स्टेशन पर टे्रन के इंतजार में यात्री बैठे रहे। शताब्दी टे्रन में धौलपुर स्टेशन से भोपाल जाने वाले पांच यात्रियों ने रिजर्वेशन कैंसिल कराया। वहीं दिल्ली जाने वाले तीन यात्रियों ने टे्रन रद्द होने के चलते रिजर्वेशन को कैंसिल कराया। वहीं अन्य एक्सप्रेस ट्रेनों में भी यात्रियों ने रिजर्वेशन को कैंसिल कराया।
यात्री करते रहे इंतजार
गुरुवार को स्टेशन पर बैठे यात्रियों ने बताया कि यहां कोई भी सुविधा नहीं दी जा रही है। यात्री खुशबू ने कहा कि वह झांसी के लिए जा रही थी। लेकिन कई घंटो से टे्रन के इंतजार में बैठी हुई है। यहां से उन्हें अन्य कोई भी ट्रेन नहीं मिल पा रही है। वहीं दूसरे यात्री सुमित ने बताया कि वह भोपाल के लिए जा रहे है और ट्रेन का इंतजार कर रहे हैं। करीब डेढ़ घंटे हो गए, लेकिन अभी तक ट्रेन नहीं आ पाई है। स्टेशन पर इंतजार कर रहे यात्रियों ने बताया कि उन्हें ग्वालियर जाना है लेकिन अभी तक ट्रेन नहीं आई।
कैंसिल हुई गाड़ी-
गाड़ी संख्या टे्रन12002 शताब्दी सुपरफास्ट12280 ताज एक्सप्रेसदेरी से चल रही गाड़ी-गाड़ी संख्या ट्रेन12138 पंजाब एक्सप्रेस18238 छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस12615 जीटी एक्सप्रेस15045 ओखा एक्सप्रेस11842 गीता जयंती एक्सप्रेस