धौलपुर

नदी में डूब रहे दो युवकों को पुलिसकर्मियों ने बचाया

मनियां थाना क्षेत्र के राण्डोली रपट पर दो युवक नदी पार करते समय डूब गए। युवकों को वहां खड़े लोगों ने पुलिसकर्मियों की सहायता से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।

less than 1 minute read

- परिजन व ग्रामीणों ने किया सम्मानित

dholpur, मनियां थाना क्षेत्र के राण्डोली रपट पर दो युवक नदी पार करते समय डूब गए। युवकों को वहां खड़े लोगों ने पुलिसकर्मियों की सहायता से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।

जसूपुरा चौकी इंचार्ज चन्द्रभान ने बताया रपट पर तैनात संतनसिंह हेड कांस्टेबल और कांस्टेबल देशराज को सूचना मिली कि रपट पार करते समय दो युवक नदी में बह गए हैं। चौकी पर मौजूद कॉन्स्टेबल रिंकू सिंह और शानवीर को साथ लेकर घटना स्थल पर पहुंचे। नदी में डूब रहे दोनों युवक आकाश पुत्र मांगीलाल कुशवाह निवासी उदई का पुरा एवं बृजमोहन पुत्र रमेश कुशवाह को ग्रामीणों की सहायता से रस्सा के जरिए बाहर निकाला। दोनों युवकों की पहचान आकाश पुत्र मांगीलाल कुशवाह निवासी उदई का पुरा एवं बृजमोहन पुत्र रमेश कुशवाह निवासी उदई का पुरा के रूप में हुई है। दोनों युवकों के बारे में परिजनों को सूचित कर उन्हें सौंप दिया।

दूसरे दिन परिजनों ने नदी में डूब रहे युवकों की जान बचाने वाले पुलिसकर्मी चन्द्रभान सिंह हैड कांस्टेबल, संतनसिंह हेड कांस्टेबल, कॉन्स्टेबल देशराज, रिंकू सिंह, शानवीर सिंह सहित ग्रामीण राजेश, हल्के सिंह,अशोक, सचिन, शिवराम एवं गोताखोर बलबीर को फूल माला एवं साफा पहनाकर सम्मानित किया। कहा आप हमारे लिए भगवान बनकर आए।

Published on:
23 Jul 2025 06:24 pm
Also Read
View All

अगली खबर