धौलपुर

नवदुर्गा महोत्सव में राजस्थानी कलाकारों ने बिखेरे रंग

नवदुर्गा महोत्सव के दौरान धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन हो रहा है। राजस्थान की सांस्कृतिक धरोहरों को प्रदर्शित किया गया। इस दौरान कोटा के कलाकारों ने मलखंभ एवं कालबेलिया नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति दी।

less than 1 minute read

मलखंब, कालबेलिया व मयूर नृत्य से दर्शकों को किया मंत्र मुग्ध

dholpur, बाड़ी नवदुर्गा महोत्सव के दौरान धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन हो रहा है। राजस्थान की सांस्कृतिक धरोहरों को प्रदर्शित किया गया। इस दौरान कोटा के कलाकारों ने मलखंभ एवं कालबेलिया नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति दी। जिसे देखकर दर्शन मंत्र मुक्त हो गए। कालबेलिया नृत्य के साथ घूमर, मयूर नृत्य आदि सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया।

विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों के दौरान बाड़ी पहुंचे कलाकारों का स्वागत मेला अध्यक्ष अमर सिंह पोसवाल, पार्षद राजकुमार भारद्वाज, ओमवीर सिंह, अध्यक्ष प्रतिनिधि होतम सिंह जाटव तथा अन्य मेला कमेटी के सदस्यों ने स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन बाबूलाल कुलश्रेष्ठ ने किया।

कार्यक्रम के दौरान कलाकार समीर ने भक्ति और माता रानी के भजनों की शानदार प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में भीड़ को नियंत्रित करने में पुलिस को मशक्कत करनी पड़ी। बता दें कि 7 अप्रेल तक लगातार मेले में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा।

Published on:
04 Apr 2025 06:33 pm
Also Read
View All

अगली खबर