RAS Mains Result 2023: राजस्थान लोक सेवा आयोग ने RAS मेन्स परीक्षा-2023 का परिणाम जारी कर दिया। 2168 अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के लिए पात्र घोषित किया है।
अजमेर। राजस्थान लोक सेवा आयोग ने गुरुवार को राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं संयुक्त प्रतियोगी (RAS मेन्स) परीक्षा-2023 का परिणाम जारी कर दिया। आयोग ने 2168 अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए पात्र घोषित किया है। सामान्य, ईडब्ल्यूएस जनरल और ओबीसी जनरल वर्ग की कट ऑफ बराबर यानी 262 रही है। आयोग साक्षात्कार कार्यक्रम शीघ्र घोषित करेगा।
सचिव रामनिवास मेहता ने बताया कि आरएएस के 972 पदों के लिए आयोग ने 20 और 21 जुलाई को आरएएस मुख्य परीक्षा कराई थी। इसके लिए 19 हजार 348 अभ्यर्थी पंजीकृत थे। परीक्षा में 16 हजार से ज्यादा अभ्यर्थी शामिल हुए। आयोग ने 2168 अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए पात्र घोषित किया है।
दो अभ्यर्थियों का परिणाम राजस्थान हाईकोर्ट के आदेशानुसार सीलबंद रखा गया है। तीन अभ्यर्थियों के परिणाम प्रशासनिक कारणों से रोके गए हैं। 20 अभ्यर्थी कैटेगेरी चेंज के कारण मुख्य परीक्षा के लिए पात्र नहीं थे। इनका परिणाम रद्द किया गया है।
972 पदों के लिए 1 अक्टूबर 2023 को हुई थी प्रारंभिक परीक्षा
6 लाख 97 हजार 51 अभ्यर्थी थे पंजीकृत
4 लाख से ज्यादा अभ्यर्थी बैठे थे परीक्षा में
19 अक्टूबर 2023 को घोषित हुआ प्रारंभिक परीक्षा परिणाम
20-21 जुलाई 2024 को कराई थी आरएएस मेंस परीक्षा
19 हजार 348 अभ्यर्थी हुए मुख्य परीक्षा के लिए पास