धौलपुर

रोडवेज ने उतारा 350 बसों का बेड़ा, भक्त आसानी से पहुंच सकेंगे कैलादेवी

प्रसिद्ध कैलादेवी मंदिर तक जाने वाले भक्तों के लिए रोडवेज बसों का संचालन शुरू कर दिया है। रोडवेज प्रशासन श्रद्धालुओं को किसी तरह की असुविधा न हो, इसको लेकर करीब 350 बसों का संचालन कर रही है। इसमें से धौलपुर डिपो से कैलादेवी के लिए 49पड़ोसी यूपी के शहर आगरा शहर से 122 और बाड़ी स्टैंड से 26 रोडवेज बसों का संचालन शुरू कर दिया है। ये बस सेवा 24 मार्च से शुरू होकर 15 अप्रेल तक संचालित होंगी।

2 min read
ÏõÜÂéÚU ÚUôÇßðÁ ·¤è Õâ

- धौलपुर से 49, बाड़ी से 26 और आगरा से122 बसों का संचालन

- धौलपुर में केन्द्रीय बस स्टैण्ड से श्रद्धालुओं को मिलेंगी बसें, रेलवे स्टेशन से संचालन पर असमंजस

धौलपुर. आगामी तीस मार्च से शुरू हो रही चैत्र नवरात्रि को लेकर राजस्थान रोडवेज प्रशासन ने कमर कस ली है। रोडवेज ने राजस्थान समेत उत्तर भारत में प्रसिद्ध कैलादेवी मंदिर तक जाने वाले भक्तों के लिए रोडवेज बसों का संचालन शुरू कर दिया है। रोडवेज प्रशासन श्रद्धालुओं को किसी तरह की असुविधा न हो, इसको लेकर करीब 350 बसों का संचालन कर रही है। इसमें से धौलपुर डिपो से कैलादेवी के लिए 49पड़ोसी यूपी के शहर आगरा शहर से 122 और बाड़ी स्टैंड से 26 रोडवेज बसों का संचालन शुरू कर दिया है। ये बस सेवा 24 मार्च से शुरू होकर 15 अप्रेल तक संचालित होंगी। रोडवेज ने बेहतर यात्री सुविधाओं के लिए प्रदेशभर से रोडवेज के अलग-अलग डिपो से बसों को यहां लगाया है।

केन्द्रीय स्टैंड से संचालित होंगे बसें

रोडवेज की बसें धौलपुर में केन्द्रीय बस स्टैंड से संचालित होंगी। हालांकि, अभी स्टेशन इलाके से बसों के संचालन को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं हो पाई है। हालांकि, गत वर्ष रोडवेज से बसों का संचालन स्टेशन के बाहर से किया था। इस दफा यहां निर्माण कार्य की वजह से फिलहाल संचालन को लेकर असमंजस की स्थिति है।

इन शहरों से मिलेगी रोडवेज सेवा

कैलादेवी दर्शन करने जाने वाले यात्रियों के लिए रोडवेज प्रशासन ने पूर्वी राजस्थान के कई जिलों से रोडवेज सेवाओं का संचालन शुरू कर दिया है। धौलपुर केन्द्रीय बस स्टैंड से49, यूपी के आगरा शहर से 122 बाड़ी से 26, हिण्डौन से 23, करौली, गंगापुरसिटी से26, भरतपुर के लोहागढ़ डिपो से 10, भरतपुर डिपो, बालाजी मोड से 5समेत अन्य स्थानों से बसों का संचालन शुरू किया गया है। श्रद्धालुओं की भीड़ होने पर रोडवेज से करौली समेत अन्य स्थानों पर कुछ बसों को रिजर्व भी रखा गया है।

बनाए चेक पोस्ट और मोबाइल वर्कशॉप

रोडवेज प्रशासन ने बसों के बेहतर संचालन के लिए कई स्थानों पर वर्कशॉप बनाए हैं। साथ ही कुछ मोबाइल वर्कशॉप बनाए हैं जो बस के खराब होने की सूचना पर मौके पर पहुंच कर उसकी मरम्मत करेंगे। ये वर्कशॉप आगरा, बाड़ी-सरमथुरा के बीच, धौलपुर, भरतपुर, करौली और गंगापुरसिटी में बनाए हैं। साथ ही मुख्यालय से एक केन्द्रीय वर्कशॉप करौली में बनाया गया है जो सामान भी उपलब्ध करवाएगा। इसके अलावा बसों की जांच के लिए जगह-जगह चेक पोस्ट बनाए गए हैं।

Published on:
28 Mar 2025 06:55 pm
Also Read
View All

अगली खबर