एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स जयपुर की राजाखेड़ा थाना क्षेत्र के गांव बसई घीयाराम में कार्रवाई कर एके 47 के साथ गिरफ्तार किए पिता-पुत्र के बाद अब थाना पुलिस ने एजीटीएफ टीम की सूचना और सहयोग से पुलिस पार्टी पर जानलेवा हमला करने के आरोपित श्यामलाल को गिरफ्तार किया है। आरोपित बदमाश की गिरफ्तारी पर एसपी कार्यालय से 15 हजार रुपए का इनाम घोषित था।
- एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स और स्थानीय पुलिस की संयुक्त कार्रवाई
- राजाखेड़ा थाना क्षेत्र से एजीटीएफ ने पिता-पुत्र के पास से बरामद की थी एके 47 रायफल
धौलपुर. एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स जयपुर की राजाखेड़ा थाना क्षेत्र के गांव बसई घीयाराम में कार्रवाई कर एके 47 के साथ गिरफ्तार किए पिता-पुत्र के बाद अब थाना पुलिस ने एजीटीएफ टीम की सूचना और सहयोग से पुलिस पार्टी पर जानलेवा हमला करने के आरोपित श्यामलाल को गिरफ्तार किया है। आरोपित बदमाश की गिरफ्तारी पर एसपी कार्यालय से 15 हजार रुपए का इनाम घोषित था। पकड़ा आरोपित रामदत्त ठाकुर उर्फ सोने चंबल गिरोह का सक्रिय सदस्य है। कार्रवाई से रामदत्त गिरोह में खलबली मची हुई है।
एजीटीएफ टीम के नेतृत्व में पुलिस की टीमों ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए विगत 8 मई को रामदत्त के अड्डे पर पुलिस रेड के दौरान भारी फायरिंग कर जानलेवा हमला करने वाले आरोपित श्याम लाल पुत्र टीकम सिंह ठाकुर निवासी सदापुर थाना राजाखेड़ा को धरदबोचा।
गौरतलब रहे कि एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स जयपुर ने गत 5 जून को राजाखेड़ा थाना क्षेत्र के गांव बसई घीयाराम में कार्रवाई कर बदमाश जीतू चंबल और उसके पिता तेजा ठाकुर को गिरफ्तार कर एके 47 रायफल, मैगजीन और जिंदा कारतूस बरामद किए थे। जीतू हरियाणा जेल में बंद हिस्ट्रीशीटर रामदत्त ठाकुर का भाई है। रामदत्त ने यहां चंबल बीहड़ में निजी फायरिंग रेंज बना रखी थी और हथियारों के खरीदार बदमाश यहां फायरिंग कर टेस्टिंग करते थे। कार्रवाई में एसएचओ रामकिशन यादव, एंटी गेंगस्टर टास्क फोर्स के एएसआई शैलेन्द्र सिंह, अरुण कुमार, ब्रजेश कुमार, श्रवण कुमार, मदनलाल समेत अन्य शामिल रहे।
एके 47 से मची खलबली
राजाखेड़ा के गांव बसई घीयाराम से जीतू चम्बल व उसके पिता तेजपाल ठाकुर की गिरफ्तारी और एके 47 हथियार मिलने से सनसनी फैल गई थी। दूसरे दिन इसी गिरोह का मददगार सदस्य शिवराज भी जयपुर में दबोचा गया। अब गत 8 मई को फायरिंग कर फरार हुए श्यामलाल ठाकुर गिरफ्तार किया है। फायरिंग के दौरान टीम ने बदमाश माधव सिंह धरदबोचा था और भारी हथियार बरामद किए थे। गिरफ्तार माधव सिंह पर भी विभिन्न राज्यो में दर्जनों मामले दर्ज है और यह भी एक अन्तरराजीय बदमाश है।