भारत-पाक के बीच तीन दिन से बढ़े तनाव के बाद शनिवार को सीज फायर की खबर से रेलवे ने भी अपना संचालन नए सिरे से री-शेड्यूलकर रहा है। आगरा मंडल पीआरओ का कहना है कि मुख्यालय से नया शेड्यूल आने पर अवगत कराया जाएगा।
- पीआरओ बोली- मुख्यालय से सूचना पर स्थिति से कराएंगे अवगत
- सीजफायर के बाद रेलवे ने भी जुटा सामान्य संचालन में- धौलपुर से जाने वाली ट्रेनों का सामान्य संचालन
धौलपुर. भारत-पाक के बीच तीन दिन से बढ़े तनाव के बाद शनिवार को सीज फायर की खबर से रेलवे ने भी अपना संचालन नए सिरे से री-शेड्यूलकर रहा है। आगरा मंडल पीआरओ का कहना है कि मुख्यालय से नया शेड्यूल आने पर अवगत कराया जाएगा। इससे पहले रेलवे ने अपने एक सोशल मीडिया ग्रुप में ट्रेनों के संचालन में कुछ बदलाव की जानकारी दी थी। इसमें कुछ ट्रेनों को नई दिल्ली तक शॉर्ट टर्मिनेट/ओरिजिनेट किया है।
इस प्रेस रिलीज में रेलवे प्रशासन ने अपरिहार्य कारण से कुछ ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेट/ओरिजिनेट करने करने का निर्णय लिया है। इसमें मथुरा से भरतपुर होकर मुंबई जाने वाली टे्रन संख्या गाड़ी संख्या 19325 इंदौर-अमृतसर 9 मई को अंबाला छावनी जंक्शन स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट किया गया था। इसी तरह गाड़ी संख्या 12904 अमृतसर-मुंबई सेंट्रल और गाड़ी संख्या 12903 मुंबई सेंट्रल-अमृतसर को शॉर्ट टर्मिनेट किया गया था। उधर, रेलवे का कहना है कि यात्रीगण किसी असुविधा से बचने के लिए रेलवे के अधिकृत रेलवे पूछताछ सेवा एनटीईएस/139 रेल मदद से गाड़ी की सही स्थिति की जानकारी पता करके अपनी यात्रा प्रारम्भ करें। उत्तर-मध्य रेलवे में धौलपुर ठहराव वाली जो ट्रेनें पंजाब व जम्मू जा रही है, वह सामान्य तरीके से संचालित हैं। बता दें धौलपुर स्टेशन से पंजाब और जम्मू की तरफ पंजाब मेल, पठानकोठ, छत्तीसगढ़, हीराकुंड, नवयुग समेत अन्य ट्रेनें संचालित होती हैं।
- ग्रुप में पहले कुछ ट्रेनों की सूचना डाली थी। उसे अब हटा दिया, मुख्यालय से नए निर्देश आने पर अवगत कराया जाएगा।
- प्रशस्ति श्रीवास्तव, पीआरओ आगरा मंडल