पुराने शहर इलाके में एक ज्वैलर्स की दुकान से बुधवार दोपहर दो संदिग्ध महिलाएं खरीदारी का झांसा देकर सोने की बालियां चोरी कर ले गई। पूरी घटना सीसीटीवी फुटेज में कैद हुई है।
- पुराने शहर इलाके की घटना
धौलपुर. पुराने शहर इलाके में एक ज्वैलर्स की दुकान से बुधवार दोपहर दो संदिग्ध महिलाएं खरीदारी का झांसा देकर सोने की बालियां चोरी कर ले गई। पूरी घटना सीसीटीवी फुटेज में कैद हुई है। दुकानदार महिलाओं को तलाश किया लेकिन उनका पता नहीं चला। पीडि़त दुकानदार ने कोतवाली में अज्ञात महिलाओं के खिलाफ रिपोर्ट दी है।
दुकानदार अजय गुप्ता निवासी बिरजापाडा ने बताया कि उसकी पुराना शहर के मैन मार्केट में ज्वैलर्स की दुकान है। दुकान में उसका पुत्र ध्रुव बैठा हुआ था। दोपहर करीब तीन बजे दो महिलाएं पायल खरीदने आई थी। इससे पहले काउंटर पर करीब ३९ ग्राम की सोने की बालियां कागज की पुडिय़ा में रखी थी। महिलाओं के कहने पर ध्रुव ने उन्हें अलमारी में पायल निकाल कर दिखाई लेकिन दोनों महिला बिना खरीदारी कर चली गई। जब सामने अलमारी रखा तो उसने देखा कि सोने की बालियां की पुडिय़ा गायब है। जिस पर सीसीटीवी फुटेज की जांच की तो दोनों संदिग्ध महिलाएं चोरी करती नजर आई। संदिग्ध महिलाओं का आसपास तलाश किया लेकिन कोई पता नहीं चला।