पानी सप्लाई को बेहतर और सुचारू रूप से बनाने को पीएचईडी पुराने पंपों को बदलने का कार्य कर रहा है। जिसकी स्थिति का जायजा लेने कलक्टर श्रीनिधि बी टी इंटक बेल पहुंच गए। इस दौरान उन्होंने इंटक बेल सहित वाटर फिल्टर प्लांट का भी निरीक्षण किया और पीएचईडी अधिकारियों को शहर में सुचारू रूप से पानी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
बेहतर पानी सप्लाई को लेकर अधिकारियों को दिए दिशा निर्देश
अवैध कनेक्शनों को जल्द काटने के दिए आदेश
धौलपुर. पानी सप्लाई को बेहतर और सुचारू रूप से बनाने को पीएचईडी पुराने पंपों को बदलने का कार्य कर रहा है। जिसकी स्थिति का जायजा लेने कलक्टर श्रीनिधि बी टी इंटक बेल पहुंच गए। इस दौरान उन्होंने इंटक बेल सहित वाटर फिल्टर प्लांट का भी निरीक्षण किया और पीएचईडी अधिकारियों को शहर में सुचारू रूप से पानी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
पंपों को बदलने की स्थिति में सोमवार शाम से शहर मे पानी सप्लाई बाधित है जो बुधवार से प्रारंभ हुई। स्थिति का जायजा लेने कलक्टर इंटक बेल पहुंच गए। जहां उन्होंने वहां की स्थिति का जायजा लिया और साथ ही वाटर फिल्टर प्लांट की कमियों को दूर करने पीएचर्ईडी अधिकारियों को निर्देशित किया। साथ ही कलक्टर ने पीएचईडी अधिकारियों को शहर में हो रहे अवैध कनेक्शनों पर कार्रवाई करते हुए काटने की हिदायत दी साथ ही कहा कि कनेक्शन काटने के बाद यदि कोई फिर कनेक्शन कर रहा है तो उसके खिलाफ एफआईआर कराएं। निरीक्षण के दौरान पीएचईडी अधीक्षण अभियंता आशाराम मीणा उपस्थित थे।