धौलपुर

संत नगर की पुलिया ध्वस्त,ग्रामीण क्षेत्रों का उपखंड से कटा संपर्क

लगातार बारिश के चलते आसपास की नदियां उफान पर हैं। जिससे नदियों पर बने पुल भी क्षतिग्रस्त हो गए हैं। पार्वती नदी पर बनी संत नगर की पुलिया भी नदी में उफान के कारण पूरी तरह से टूट चुकी है। जिसके चलते उक्त पुलिया से तकरीबन आधा दर्जन गांवों का संपर्क उपखंड से कट गया है। यही नहीं आपातकालीन सेवाओं का भी इन महत्वपूर्ण ग्रामीण स्थलों पर कोई एक्सेस नहीं रहा है। आगामी दिनों में विशिनगिरी का लख्खी मेला भी आयोजित होना है।

2 min read

आगामी दिनों में लगेगा विशिनिगिरी का मेला, प्रशासन की नहीं तैयारियां

dholpur, बाड़ी. लगातार बारिश के चलते आसपास की नदियां उफान पर हैं। जिससे नदियों पर बने पुल भी क्षतिग्रस्त हो गए हैं। पार्वती नदी पर बनी संत नगर की पुलिया भी नदी में उफान के कारण पूरी तरह से टूट चुकी है। जिसके चलते उक्त पुलिया से तकरीबन आधा दर्जन गांवों का संपर्क उपखंड से कट गया है। यही नहीं आपातकालीन सेवाओं का भी इन महत्वपूर्ण ग्रामीण स्थलों पर कोई एक्सेस नहीं रहा है। आगामी दिनों में विशिनगिरी का लख्खी मेला भी आयोजित होना है।

पार्वती नदी में उफान के कारण टूटी पुलिया

पार्वती नदी में तेज पानी के बहाव के चलते संत नगर की पुलिया पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है। जिससे उक्त मार्ग का किसी तरह से कोई उपयोग नहीं किया जा सकता और सुरक्षा मापदंडों के चलते प्रशासन ने भी उक्त रास्ते का उपयोग न करने की सख्त हिदायत दी है, मगर यह पुलिया बाड़ी उपखंड से तकरीबन आधा दर्जन गांवों को जोड़ती है जहां से प्रतिदिन बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं पढऩे के लिए शहर आती हैं। मगर पुलिया कट जाने के कारण अब उनकी पढ़ाई में भी व्यवधान पड़ रहा है इसके साथ तमाम आवश्यक एवं आपातकालीन सुविधा भी पूरी तरह से कट चुके हैं जिसके चलते ग्रामीण परेशान हैं।

जल्द लगेगा विशिनिगिरी मेला

इलाके में न केवल जिले का बल्कि संपूर्ण देश-विदेश में प्रसिद्ध बाबा विशिनिगिरी का सिद्ध स्थल है। जहां आगामी दिनों में मेला लगने वाला है। यह लक्खी मेला होता है, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं। जो कि इसी पुलिया के माध्यम से उक्त स्थल पर पहुंच सकते हैं। ऐसे में इस पुलिया का क्षतिग्रस्त होना एक बड़ी समस्या है, क्योंकि कुछ ही समय बाद इस मेले का आयोजन होना है। पिछले वर्ष भी इसी तरह की स्थितियां बनी थी, मगर प्रशासन ने मात्र लीपापोती कर काम अधूरा छोड़ दिया था यही कारण है कि इस बार फिर यही परेशानी सामने आई है।

Published on:
22 Jul 2025 07:33 pm
Also Read
View All

अगली खबर