धौलपुर

हथियार रखने का शौक पड़ा भारी, युवक गिरफ्तार

अवैध हथियार रखकर चलने का शौक एक युवक को भारी पड़ गया और राजाखेड़ा पुलिस चौकी टाउन प्रभारी उमाशंकर के गश्ती दल ने उसे दबोच कर जेल की राह दिखा दी।

less than 1 minute read

- देशी कट़टा व जिंदा कारतूस बरामद

dholpur. अवैध हथियार रखकर चलने का शौक एक युवक को भारी पड़ गया और राजाखेड़ा पुलिस चौकी टाउन प्रभारी उमाशंकर के गश्ती दल ने उसे दबोच कर जेल की राह दिखा दी। थाना प्रभारी रामकिशन यादव ने बताया की विचोला रोड पर एक विद्यालय के पास से एक हथियारबन्द युवक की सूचना मुखबिर से मिली तो चौकी प्रभारी जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे और घेराबंदी कर वहां खड़े सूरज पुत्र देवेंद्र शर्मा निवासी विचोला रोड राजाखेड़ा को गिरफ्तार कर लिया। जिसके पास अवैध कट्टा 315 बोर व जिंदा कारतूस बरामद होने पर आम्र्स एक्ट की धाराओं मे मुकद्दमा दर्ज किया गया है।

बीते दिनों बरामद हुआ था एक-47 हथियार

अवैध हथियार क्षेत्र के युवाओं का शगल बन चुके हैं जिसके चलते अन्य राज्यों से हथियारों की तस्करी का बड़ा केंद्र राजाखेड़ा बन चुका है। जहां कुछ ही समय पहले ए-के 47 जैसे खतरनाक हतियार बरामद हो चुके हैं। सबसे बड़ी बात यह रही कि राजस्थान के कुख्यात बदमाश यहां फायरिंग का अभ्यास करते रहे और पुलिस को भनक तक नहीं लगी। बल्कि एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स की टीम ने जयपुर से आकर यहां कार्रवाई कर गिरोह का भंडाफोड़ किया।

Published on:
24 Jul 2025 07:01 pm
Also Read
View All

अगली खबर