धौलपुर जिले के ब्राह्मण समाज का होली मिलन समारोह कार्यक्रम उत्साह के साथ संपन्न हुआ। कार्यक्रम में बुजुर्गों, युवाओं एवं महिलाओं सहित हजारों की संख्या में अपनी उपस्थिति दर्ज कराकर एकता, प्रेम और सौहार्द का संदेश दिया।
होली का त्योहार आपसी प्रेम और भाईचारे का त्योहार:रीतेश शर्मा
जिले भर से आए समाज के लोगों ने रखे अपने विचार
धौलुपर.पूर्व सभापति रीतेश शर्मा के आह्वान पर धौलपुर जिले के ब्राह्मण समाज का होली मिलन समारोह कार्यक्रम उत्साह के साथ संपन्न हुआ। कार्यक्रम में बुजुर्गों, युवाओं एवं महिलाओं सहित हजारों की संख्या में अपनी उपस्थिति दर्ज कराकर एकता, प्रेम और सौहार्द का संदेश दिया।कार्यक्रम का प्रारंभ भगवान परशुराम की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन और श्रीचरणों में गुलाल अर्पण कर किया। कार्यक्रम के संयोजक उपेन्द्र दत्त शर्मा ने अपने स्वागत उद्बोधन में उपस्थित आगुन्तक जनसमूह का अभिनन्दन किया। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने अपने अपने विचार रखे पूर्व सभापति रीतेश शर्मा ने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि यह होली मिलन समारोह विशेष रूप से समाज में आपसी सामाजिक सौहार्द भाईचारे और एकता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से एक अच्छी व स्वागत योग्य पहल है। होली का त्योहार आपसी प्रेम और भाईचारे का त्योहार है। उन्होंने जिले के कोने-कोने से पधारे समाज के सभी बंधुओं का अभिनंदन करते हुए कहा कि इतनी तादाद में उपस्तिथि समाज में सकारात्मक ऊर्जा का संचार कर रही है। इस अवसर पर उन्होंने समाज के प्रेरणा स्रोत पूर्व मंत्री बनवारी लाल, पूर्व प्रधान मुरारी लाल एवं अशोक शर्मा के समाज के प्रति समर्पण भाव को याद करते हुए कहा कि वर्तमान में आज उनकी कमी हमारे और पूरे समाज के लिए अपूर्णीय क्षति है कमी को भर पाना असंभव है लेकिन उनके सिद्धांत और दिखाए हुए पदचिह्न हम सबके लिए ऊर्जा का स्रोत रहेंगे।
कार्यक्रम में समाज के प्रतिनिधियों व वक्ता के रूप में बोलते हुए वरिष्ठ समाजसेवी सतीश शर्मा ने कहा कि होली मिलन समारोह करने का विचार है जो बहुत ही अच्छा है समाज के लोगों में आपसी प्रेम भाव और एकता बनाये रखने के लिए इसे कार्यक्रम समय-समय पर होते रहने चाहिए। बाड़ी इकाई से प्रतिनिधि प्रमोद शर्मा खिदरपुर वाले एवं डॉ अम्बरीश पचौरी ने इस पहल के लिए सभी गणमान्य नागरिकों का धन्यवाद ज्ञापित किया। राजाखेड़ा इकाई से मधुसुदन डंडौतिया ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम समाज को एकता के बंधन में बनाए रखने के लिए अति आवश्यक हैं। सरमथुरा इकाई से रामगोपाल शर्मा ने कहा की समाज के लोगों में आपसी प्रेम भाव और एकता बनाए रखने के लिए ऐसे कार्यक्रम होते रहने चाहिए। शर्मा ने कहा यह पहल युवाओं को समाज के प्रति प्रेरित करने की पहल है इससे आपसी भाईचारा बढेगा।
सैपऊ एवं बसईनबाब से महेश शर्मा सरपंच होली रंगों का त्योहार है जो सभी में आपसी प्रेम और एकता बनाये रखता है तथा समाज में जो छोटा मोटा विखराब है जो एसे सामाजिक समारोह से ही खत्म हो सकता है। बसेडी इकाई से समाजसेवी राधेश्याम जगरिया ने व्यावहारिक रूप से समाज की एकता को ताकत का आधार बताया और कहा कि जब भी लोग एक-दूसरे के साथ मिलकर काम करते हैं तो उनकी ताकत हज़ार गुना बढ़ जाती है। कार्यक्रम का संचालन समाज के प्रखर वक्ता अनिल मिश्रा एवं रमेश महेरे ने किया। कार्यक्रम के अंत में पूर्व प्रधान मीनाक्षी शर्मा ने सभी का आभार एवं धन्यवाद व्यक्त करते हुए समाज के सभी लोगों से एकजुट होने की अपील की और यह सुनिश्चित करने की आवश्यकता जताई कि होली का यह मिलन समारोह प्रेम, भाईचारे और सामूहिक सद्भाव का प्रतीक बने। इस अवसर पर पंकज शर्मा, जगन भवन, सुमित शर्मा, यश शर्मा, हरेश शर्मा, अंजनी शर्मा, ऋषभ डिघर्रा, मुकेश विधौलिया, कृष्णा हरदेनियां, उमेश लवानियां, शेलेन्द्र लवानियां, रवि पचौरी, शशांक कौशिक, सत्येन्द्र कौशिक, अशोक शर्मा, रामसेवक शर्मा, राजेंद्र शर्मा, दामोदर पराशर, अनिल शुक्ला, लक्ष्मीनारायण शर्मा, मुकेश वासरई, शिवकुमार खैमरिया, चंद्रमोहन पचौरी, जितेन्द्र विधौलिया, गोल्डी शर्मा सरपंच, पवन चंसौरिया, संजय शर्मा मत्सूरा, शिक्षक नेता श्रीभगवान शर्मा, रामगोपाल शर्मा, रामगोविंद शर्मा, वासुदेव प्रसाद शर्मा, श्रीनिवास शर्मा, दाउदयाल शर्मा, अशोक शर्मा, प्रमोद शर्मा, रमाकांत शर्मा, प्रमोद शर्मा, हप्पू सरपंच, सत्येन्द्र कौशिक, शिवकांत, शिवराज शर्मा खलीफा, मदन शर्मा, रामवीर शर्मा, विनय शर्मा, लवकुश शर्मा जिला अध्यक्ष सर्व ब्राह्मण महासभा, वीरेंद्र शर्मा, किशोर शर्मा सहित हजारों लोग उपस्थित रहे।