धौलपुर

रिश्तेदार व दोस्त बन ठगी करने वाले दो जने गिरफ्तार

साइबर क्राइम पुलिस थाने ने रिश्तेदार व दोस्त बनकर ठगी करने वाले दो साइबर ठग फिरोज खान और साहिल खान को गिरफ्तार किया है।

less than 1 minute read

- सरकारी योजनाओं का झांसा देकर फर्जी खाता खुलवा कर डलवाते थे ठगी की राशि
धौलपुर. साइबर क्राइम पुलिस थाने ने रिश्तेदार व दोस्त बनकर ठगी करने वाले दो साइबर ठग फिरोज खान और साहिल खान को गिरफ्तार किया है। आरोपित भोले भोले लोगों को सरकारी योजनाओं का झांसा देकर और राशि का लालच देकर फर्जी खाता खुलवा कर उनमें ठगी की राशि डलवाते थे। पुलिस ने इनके कब्जे से 2 मोबाइल, 5 एटीएम कार्ड और एक बाइक को जब्त किया है। पुलिस गिरोह के शेष सदस्यों की तलाश में जुटी है।

सीओ शहर एवं प्रभारी थाना अधिकारी मुनेश मीणा ने बताया कि रेंज में चलाए जा रहे ऑपरेशन एंटी वायरस 2.0 के तहत कार्रवाई की गई। उन्होंने बताया कि मचकुण्ड रोड पर लोंगश्री पहाड़ के पास कार्रवाई कर दो साइबर ठग फिरोज खान पुत्र महामुद्दीन निवासी नादानपुर एवं साहिल खान पुत्र हमीद खान निवासी अजीजपुरा गुमट थाना बाड़ी हाल नादनपुर को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि आरोपित अपने गिरोह के साथियों के साथ मिलकर लोगों को कॉल कर उनके रिश्तेदार, परिचित एवं दोस्त बनकर उनको पैसे भेजने की बोलते और उन्हें फर्जी पैमेंट प्राप्त होने की फर्जी टैक्स्ट मैसेज भेजते थे। इसके बाद गलती से ज्यादा राशि राशि पहुंचने की बात कहकर पैसे वापस भेजने के लिए कहते। यह राशि स्वयं के या फिर अपनी तरफ से खुलवाए बैंक खातों में डलवाते थे। कार्रवाई में एएसआई हाकिम सिंह, साइबर थाने के हैड कांस्टेबल मनोज कुमार समेत अन्य शामिल रहे।

Published on:
08 May 2025 07:01 pm
Also Read
View All

अगली खबर