साइबर थाना पुलिस ने साइबर ठगी में बैंक खाते का उपयोग लेने के लिए खाता खोलते समय दो साइबर ठग हरिओम और ऋषि को गिरफ्तार किया है।
- साइबर थाना पुलिस ने की कार्रवाई
धौलपुर. साइबर थाना पुलिस ने साइबर ठगी में बैंक खाते का उपयोग लेने के लिए खाता खोलते समय दो साइबर ठग हरिओम और ऋषि को गिरफ्तार किया है। आरोपित अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर सरकारी योजनाओं का झांसा देकर बैंक खाते खुलवाते और उसके लोगों के साथ ठगी कर उनमें पैसे डलवाते थे।
सीओ सिटी और साइबर थाना प्रभारी मुनेश कुमार ने बताया कि उनके नेतृत्व में साइबर थाना पुलिस ने ४ जून को कार्रवाई करते हुए कूकरा माकरा पुलिया नहर बाइपास के पास कार्रवाई करते हुए दो व्यक्ति हरिओम पुत्र मोहन सिंह गुर्जर निवासी सहराना थाना सिविल लाइंस जिला मुरैना एमपी और ऋषि कुमार पुत्र अमर सिंह गुर्जर निवासी अमोलपुरा कुआ खेड़ा थाना बाड़ी को गिरफ्तार किया है। आरोपितों के कब्जे से एटीएम कार्ड 35, कॉम्बो पेमेंट बैंक 19, माइक्रो एटीएम एक, थम्ब स्कैनर एक, सिम कार्ड 48 और एक कॉपी जिस पर अभियुक्तों की ओर से खोले खातों का विवरण है। इन्होंने 104 खोते खोले हैं। पुलिस टीम खोले खातों की जांच कर रही है। गिरोह के लोग गांवों में जाकर लोगों से हर महीने खाते में 1300 रुपए बोलते और झांसा देकर खाता खोलकर उसका डेटा अपने पास रखते थे। यह लोग साइबर फ्रॉड कर राशि को डलवा कर विड्राल कर लेते थे।