धौलपुर

कांवड़ ले जा रहे मामा-भांजे की भीषण सड़क हादसे में दर्दनाक मौत, भाई और बहन के घर पसरा मातम

Horrific Road Accident: ट्रक चालक ने अनियंत्रित होकर हाइवे स्थित देवरी घडिय़ाल केन्द्र के पास डांक कांवड लेकर दौड़ रहे युवाओ को बचाने के चलते ट्रक ट्रॉली में भिड़ गया। ट्रॉली में सवार छोटू पुत्र भरतलाल शर्मा निवासी गढिय़ा सिहोनियां एवं उसका भानजा आशू पुत्र रामनरेश शर्मा निवासी लालौर हाल यादव कॉलोनी मुरैना की दर्दनाक मौत हो गई।

2 min read
Jul 30, 2024

Rajasthan Road Accident: धौलपुर में सोरों उप्र घाट से गंगाजल भरकर डांक कांवड़ ला रहे युवाओं को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित ट्रक उस ट्रॉली से भिड़ गया जिसमें अन्य कांवड़ ले जा रहे लोग साथ चल रहे थे। इस भीषण हादसे में मामा-भानजे की दर्दनाक मौत हो गई जबकि करीब दो दर्जन कांवड़ ले जा रहे लोग घायल हो गए। इनमें से गंभीर हालत में आधा दर्जन को ग्वालियर रेफर किया गया है।

पुलिस के अनुसार ट्रक चालक ने अनियंत्रित होकर हाइवे स्थित देवरी घडिय़ाल केन्द्र के पास डांक कांवड लेकर दौड़ रहे युवाओ को बचाने के चलते ट्रक ट्रॉली में भिड़ गया। ट्रॉली में सवार छोटू पुत्र भरतलाल शर्मा निवासी गढिय़ा सिहोनियां एवं उसका भानजा आशू पुत्र रामनरेश शर्मा निवासी लालौर हाल यादव कॉलोनी मुरैना की दर्दनाक मौत हो गई। घटना सोमवार की सुबह साढ़े चार बजे की है। आक्रोशित कांवड़ ले जा रहे लोग ने चक्का जाम कर दिया।

ये भी पढ़ें

Murder Case: खून से रंगे पति के हाथ… खाना नहीं मिला तो पत्नी को मौत के घाट उतारा, सनसनी

वहीं चालक समयदीन खान निवासी पहाड़ी निवासी भरतपुर राजस्थान की बेसबॉल व डंडों से मारपीट की। मौके पर पुलिस पहुंच गई और उसे बचाया। हादसा होते ही सिविल लाइन पुलिस की मोबाइल व स्टाफ तुरंत मौके पर पहुंचे लेकिन तब तक जाम लग चुका था। पुलिस ने बड़ी मशक्कत के बाद सुबह पांच बजे लगा जाम साढ़े सात बजे खुलवाया जा सका। मौके पर एएसपी डॉ.अरविंद ठाकुर, सीएसपी राकेश गुप्ता, सिविल लाइन थाना प्रभारी रामबाबू यादव, एसआई जितेन्द्र शर्मा, सरायछौला थाना प्रभारी वीरेश कुशवाह, एसआई सोवरन यादव सहित सिविल लाइन, सिटी कोतवाली, सरायछौला, पुलिस लाइन सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचा और जाम में फंसे वाहनों को निकाला गया।

भाई व बहन के घर पर पसरा मातम

हादसे में मामा छोटू शर्मा व भानजे आशू शर्मा की मौत होने पर भाई के घर गढिय़ा व बहन के यहां यादव कॉलोनी मुरैना में मातम छाया हुआ है। परिजनों को रो-रोकर बुरा हाल है। माता-पिता अन्य परिजन बेसुध हालत में हैं। अन्य परिजन व रिश्तेदार एक दूसरे को संभाल रहे हैं लेकिन जवान लडक़ों की मौत का सदमा परिजन सहन नहीं कर पा रहे हैं।

Updated on:
31 Jul 2024 09:36 am
Published on:
30 Jul 2024 01:04 pm
Also Read
View All

अगली खबर