धौलपुर. राजस्थान शिक्षा विभाग राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत कक्षा 1 से 12वीं तक के सिलेबस को बदलने जा रहा है। जिसके तहत प्रथम चरण में 1 से 6वीं क्लास सिलेबस बदला जा रहा है। जिले में नवीन किताबों को वितरण नए शैक्षिक सत्र के साथ 20 जून से 7 जुलाई तक वितरण किया जाएगा। सामान्य और संस्कृत शिक्षा दोनों क्षेत्रों में पाठ्यक्रम को पूरी तरह बदला गया है।नवीन सत्र के साथ ही जिले के कक्षा 1 से 6 तक अध्ययन करने वाले 93189 छात्र नया सिलेबस पढ़ेंगे। राजस्थान शिक्षा विभाग ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 को लागू करते हुए प्रथम चरण में कक्षा से 1 से 6 तक का सिलेबस बदल दिया है। विभाग ने सामान्य शिक्षा के साथ ही संस्कृत शिक्षा का भी सिलेबस भी बदला गया है। जिले में नवीन किताबों का वितरण 20 जून से 7 जुलाई तक किया जाएगा। हालांकि अभी शिक्षा विभाग से केवल 20 प्रतिशत किताबें ही पाईं हैं, जबकि जिले भर में बटने के लिए 7.50 लाख किताबें आनी हैं। शिक्षा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार इस साल नए सत्र 2025-26 में पहली से 6वीं तक का नया सिलेबस लागू होगा। राजस्थान राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद उदयपुर ने तैयार किए गए पाठ्यक्रम को राजस्थान पाठ्यपुस्तक मंडल छपवाएगा। संस्कृत शिक्षा विभाग ने भी राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के मापदंडों के अनुसार विद्यालय संरचना 5 3 3 पर आधारित नवीन पाठ्य पुस्तक तैयार कर ली है। जून में शिक्षा मंत्री इन नई किताबों का अनावरण करेंगे। अधिकारियों के मुताबिक समय पर छपाई का काम पूरा हो जाएगा और छात्रों को सत्र की शुरुआत में ही नई किताबें मिल जाएंगी।
- सामान्य शिक्षा के साथ संस्कृत शिक्षा में भी बदलाव
- 20 जून से होगा स्कूलों में किताबों का वितरण
धौलपुर. राजस्थान शिक्षा विभाग राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत कक्षा 1 से 12वीं तक के सिलेबस को बदलने जा रहा है। जिसके तहत प्रथम चरण में 1 से 6वीं क्लास सिलेबस बदला जा रहा है। जिले में नवीन किताबों को वितरण नए शैक्षिक सत्र के साथ 20 जून से 7 जुलाई तक वितरण किया जाएगा। सामान्य और संस्कृत शिक्षा दोनों क्षेत्रों में पाठ्यक्रम को पूरी तरह बदला गया है।नवीन सत्र के साथ ही जिले के कक्षा 1 से 6 तक अध्ययन करने वाले 93189 छात्र नया सिलेबस पढ़ेंगे। राजस्थान शिक्षा विभाग ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 को लागू करते हुए प्रथम चरण में कक्षा से 1 से 6 तक का सिलेबस बदल दिया है। विभाग ने सामान्य शिक्षा के साथ ही संस्कृत शिक्षा का भी सिलेबस भी बदला गया है। जिले में नवीन किताबों का वितरण 20 जून से 7 जुलाई तक किया जाएगा। हालांकि अभी शिक्षा विभाग से केवल 20 प्रतिशत किताबें ही पाईं हैं, जबकि जिले भर में बटने के लिए 7.50 लाख किताबें आनी हैं। शिक्षा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार इस साल नए सत्र 2025-26 में पहली से 6वीं तक का नया सिलेबस लागू होगा। राजस्थान राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद उदयपुर ने तैयार किए गए पाठ्यक्रम को राजस्थान पाठ्यपुस्तक मंडल छपवाएगा। संस्कृत शिक्षा विभाग ने भी राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के मापदंडों के अनुसार विद्यालय संरचना 5 3 3 पर आधारित नवीन पाठ्य पुस्तक तैयार कर ली है। जून में शिक्षा मंत्री इन नई किताबों का अनावरण करेंगे। अधिकारियों के मुताबिक समय पर छपाई का काम पूरा हो जाएगा और छात्रों को सत्र की शुरुआत में ही नई किताबें मिल जाएंगी।
तीन सालों में बदलना है 1 से 12 तक सिलेबस
नई शिक्षा नीति के तहत तीन चरणों में कक्षा 1 से लेकर 12 तक का सिलेबस बदला जाना है। इस कड़ी 2025-26 सत्र में प्रथम चरण के दौरान कक्षा 1 से 6 तक का सिलेबस बदला गया है। तो अगले सत्र यानी 2026-27 में कक्षा 7,9 और 11वीं का सिलेबस बदला जाएगा। जिसके बाद सत्र 2027-28 में बोर्ड कक्षाएं 8, 10 और 12 का सिलेबस बदला जाएगा। यानी आगामी तीन सालों में शिक्षा का स्वरूप बदल जाएगा। राज्य के लाखों बच्चे नया सिलेबस पढ़ेंगे।
संस्कृत शिक्षा सिलेबस में भी हुआ बदलाव
संस्कृत शिक्षा विभाग ने नवीन पाठ्य पुस्तक तैयार की है। विभाग की ओर से गठित नवीन संस्कृत पाठ्यपुस्तक, पाठ्यक्रम लेखन समिति ने तैयार की। संस्कृत शिक्षा में बाल वाटिका की 3 कक्षाओं के साथ पहली से 8वीं कक्षा तक कुल 11 कक्षाओं में नया सिलेबस लागू होगा। संस्कृत शिक्षा के नए संस्कृत पाठ्यपुस्तकों में मूल्य आधारित शिक्षा भारतीय ज्ञान परंपरा साहित्य परोपकार, उदारता इत्यादि मूल्य आधारित बिंदुओं का समावेश है।
कक्षा और बदला हुआ सिलेबस
कक्षा-1हिंदी - नन्हें कदम भाग-1अंगे्रजी-लिटिल लर्नर्स भाग-1गणित- गिनती का खेल भाग-1कक्षा-2हिंदी- नन्हें कदम भाग-2अंगे्रजी-लिटिल लर्नर्स भाग-2गणित- गिनती का खेल भाग-2कक्षा-3हिंदी- सुमन भाग-1अंग्रेजी-स्टेप इन टू इंग्लिश भाग-1गणित- इकतारा भाग-1पर्यावरण- हमारा परिवेश भाग-1कक्षा-4हिंदी-सुमन भाग-2अंग्रेजी-स्टेप इन टू इंग्लिश भाग-2गणित-इकतारा भाग-2पर्यावरण- हमारा परिवेश भाग-2कक्षा-5हिंदी- सुमन भाग-3अंग्रेजी-स्टेप इन टू इंग्लिश भाग-3गणित-इकतारा भाग-3पर्यावरण- हमारा परिवेश भाग-3------------------
जिले में सामान्य शिक्षा
छात्र कक्षा
छात्र कक्षा
1 10623
कक्षा 2 13343
कक्षा 3 15471
कक्षा 4 18183
कक्षा 5 17131
कक्षा 6 16081
------जिले में संस्कृत शिक्षा
छात्रकक्षा
1 224
कक्षा 2 318
कक्षा 3 398
कक्षा 4 516
कक्षा 5 448
कक्षा 6 453