धौलपुर

Dholpur Crime: जंगल में गश्त पर निकली थी वन विभाग की टीम, लाठी-फरसे के साथ ग्रामीणों का हमला, जान से मारने की धमकी

Dholpur Crime News: वन विभाग की टीम ने पुलिस को हमलावरों की बाइक का भी नंबर दिया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर हमलावरों की तलाश शुरू कर दी है।

less than 1 minute read
Feb 10, 2025
प्रतीकात्मक तस्वीर

राजस्थान के धौलपुर के सरमथुरा उपखंड क्षेत्र में वन्यजीव अभ्यारण्य अन्तर्गत मदनपुर वनखंड में ग्रामीणों ने गश्तीदल पर लाठी, फरसा से हमला कर दिया। हमले में वृक्षपालक गंभीर रूप से घायल हो गया। वनपाल ने पुलिस थाना सोने गुर्जा में तहरीर देकर दो नामजद एवं 15-20 अन्य लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।

गश्त पर निकली थी टीम

वनपाल नाका इन्दौरा, रेन्ज वन्यजीव सरमथुरा उग्रसेन निषाद पुत्र रामस्वरूप निवासी महात्मानन्द की बगीची पुराना शहर धौलपुर ने बताया कि हाजरान वनरक्षक गजराज सिंह मीना एवं वृक्षपालक धु्रवसिंह के साथ सरकारी वाहन से वनखण्ड मदनपुर में जंगल गश्त कर रहा था।

जंगल गश्त के दौरान धौलपुर के गांव खोटवाई के पास स्थित पुराना प्लाटेंशन खोटाबाई मे एक ट्रॉली के आसपास ट्रेक्टर को देखा। वन विभाग के गश्तीदल को देख 15-20 व्यक्ति एक साथ लाठी, फरसा और कुल्हाड़ी लेकर मारने को टूट पड़े।

टीम को दी धमकी

हमलावरों ने वृक्षपालक धु्रवसिंह को जमीन में पटककर मारपीट की। वहीं मेरे व गजराज के साथ धक्का-मुक्की करते हुए मारपीट की। हमलावरों ने धमकी दी कि अगर जंगल मे दोबारा नजर आए तो तुम्हारी सरकारी गाड़ी में आग लगा देंगे और तुम्हे जान से मार देंगे।

यह वीडियो भी देखें

हमलावरों की तलाश शुरू

वनपाल ने बताया कि हमलावर भूरा पुत्र राजेन्द्र निवासी खोटाबाई व राजेन्द्र गुर्जर निवासी खोटाबाई पुलिस थाना सोने का गुर्जा एवं करीब 15-20 व्यक्ति अन्य थे, जिनके नाम नहीं जानते है। उन्होंने पुलिस को हमलावरों की बाइक का भी नंबर दिया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर हमलावरों की तलाश शुरू कर दी है।

Also Read
View All

अगली खबर