Benefits of fasting : सावन का महीना चल रहा है। ऐसे में शिवभक्त अपने-अपने हिसाब से भगवान भोले को खुश करने में लगे हुए हैं। कई भक्त उपवास रखकर सावन का महीना मनाते हैं।
Benefits of fasting : सावन का महीना चल रहा है और शिवभक्त अपने-अपने तरीके से भगवान भोले को खुश करने में लगे हुए हैं। कई भक्त उपवास (Month of Sawan) रखकर सावन का महीना मनाते हैं। लेकिन, उपवास (Fasting) के दौरान कमजोरी और चक्कर आने जैसी समस्याएं आम हो सकती हैं। आइए जानते हैं उपवास के दौरान स्वस्थ रहने के तरीके।
उपवास (Fasting) कई तरह के होते हैं, जैसे केवल जल, फल, या एक समय का भोजन करना। सभी प्रकार की फास्टिंग (Benefits of fasting) शरीर के लिए फायदेमंद होती हैं। फास्टिंग के दौरान शरीर आराम कर रहा होता है और आंत की सफाई हो रही होती है। फास्टिंग हमें हाई कोलेस्ट्रॉल, हृदय रोग, और हाई बीपी जैसी बीमारियों से भी बचाती है।
उपवास के दौरान कमजोरी (Weakness during fasting) महसूस नहीं हो, इसके लिए सोनिया शर्मा ने कुछ सुझाव दिए हैं:
उपवास करते समय सही आहार और सावधानी बरतना जरूरी है ताकि आप स्वस्थ और ऊर्जा से भरपूर रहें। भगवान भोले की भक्ति में लीन होते हुए अपनी सेहत का ख्याल रखना भी उतना ही महत्वपूर्ण है। इस सावन, उपवास को अपने शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के लिए उपयोगी बनाएं।
(आईएएनएस)