डाइट फिटनेस

4 चीजों के संगम से बना यह ड्रिंक सर्दियों में आपकी इम्यून सिस्टम को देगा शक्ति

Winter Immunity booster drink : सर्दी में फिट रहने के लिए हमारा इम्यून सिस्टम (Winter Immunity booster drink) का ठीक रहना जरूरी होता है। इस मौसम में सबसे ज्यादा असर हमारी प्रतिरक्षा प्रणाली पर पड़ता है। यदि आप इस सर्दी में अपने इम्यून सिस्टम को ठीक रखना चाहते हैं आप इस ड्रिंक को पी सकते हैं।

2 min read
Nov 19, 2024
Winter Immunity booster drink: This drink made from a mixture of 4 things will give strength to your immune system in winter

Winter Immunity Booster drink : सर्दी के मौसम ने दस्तक दे दी है और प्रदुषण भी होना शुरू हो गया है। ऐसे में अब हमारी इम्यूनिटी का सही होना बहुत जरूरी हो जाता है। हमें अपनी डाइट में ऐसी चीजों को शामिल करना चाहिए जो हमारी इम्यून सिस्टम (Winter Immunity Booster drink) को सही रखें। इसके लिए नींबू, आंवला, अदरक और कच्ची हल्दी का जूस पीना अत्यंत लाभकारी हो सकता है। ये चारों तत्व स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद हैं और विभिन्न समस्याओं से सुरक्षा प्रदान कर सकते हैं।

नींबू, आंवला, अदरक और कच्ची हल्दी ड्रिंक के फायदे : Benefits of lemon, amla, ginger and raw turmeric drink

Winter Immunity Booster drink : सूजन कम करें

यदि हम इस जूस का सेवन करते हैं इससे सूजन कम करने में मदद मिलती है। हल्दी में कर्क्यूमिन मौजूद होता है और अदरक में जिंजरोल जिससे शरीर में होने वाली सूजन को कम किया जा सकता है। इसके सेवन से हम कई बीमारियों से भी बच सकते हैं।

एनर्जी में बढ़ोतरी होती है

यदि आप के शरीर में थकान बनी रहती है और कुछ करने का मन नहीं करता है तो आप इस जूस का सेवन कर स​कते हैं जिससे आपको एनर्जी (Winter Immunity Booster drink) में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी।

वजन घट सकता है

नींबू के रस से मेटाबॉलिज्म बढ़ता है जिससे वजन को कम किया जा सकता है। इसके अलावा इंफ्लेमेशन कम होने से भी वजन कम करने में मदद मिल सकती है।

इम्यून सिस्टम् में बढ़ोतरी

यदि हम इन सब चीजों का मिलाकर सेवन करते हैं तो इससे इम्यूनिटी (Winter Immunity Booster drink) को मजबूती मिलती है। यदि हमारी इम्यूनिटी सही रहेगी तो हम कई बीमारियों से बच सकते हैं। इस मौसम में हम खासकर सर्दी-जुकाम और फ्लू जैसी बीमारियों से भी बच सकते हैं।

पाचन सही रहता है

जब आप इस जूस का सेवन करते हैं तो इससे आप डाइजेस्टिव एंजाइम्स एक्टिव होता है, इसके कारण आपका पाचन बेहतर होता है। आप कब्ज, अपच जैसी समस्याओं से बच सकते हैं।

डिसक्लेमरः इस लेख में दी गई जानकारी का उद्देश्य केवल रोगों और स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के प्रति जागरूकता लाना है। यह किसी क्वालीफाइड मेडिकल ऑपिनियन का विकल्प नहीं है। इसलिए पाठकों को सलाह दी जाती है कि वह कोई भी दवा, उपचार या नुस्खे को अपनी मर्जी से ना आजमाएं बल्कि इस बारे में उस चिकित्सा पैथी से संबंधित एक्सपर्ट या डॉक्टर की सलाह जरूर ले लें।

Also Read
View All

अगली खबर