डिंडोरी

‘लाड़ली’ को कितना मिलेगा पैसा? विधायक जी ने भरे मंच से पूछा सवाल, अधिकारी ने दिया जवाब- 1 लाख

MP News: मध्यप्रदेश के डिंडौरी जिले में लाड़ली उत्सव का कार्यक्रम चल रहा था। इसी दौरान विधायक ने भरे मंच से पूछ लिया लाड़ली को कितना पैसा मिलेगा।

less than 1 minute read
May 02, 2025

MP News: मध्यप्रदेश के डिंडौरी जिले एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जहां कलेक्ट्रेट ऑडिटोरियम में शुक्रवार को महिला एवं बाल विकास विभाग ने लाड़ली लक्ष्मी उत्सव का आयोजना किया गया था। इसी दौरान शहपुरा विधायक ओमप्रकाश धुर्वे ने भरे मंच से एक सवाल पूछ लिया।

दरअसल, विधायक ओमप्रकाश धुर्वे ने सुपरवाइजर को बुलाकर पूछा कि 18 साल की लाड़ली को कितना पैसा मिलेगा। इसका जवाब सुपरवाइजर नहीं पाई तो फिर बात को संभालते हुए परियोजना अधिकारी अयोध्या सिंह ने बताया कि स्कॉलरशिफ छठवीं में 2 हजार, 9वीं में 4 हजार, 11और 12वीं में 6-6 हजार मिलेगा।

इसके बाद जब बेटी पढ़ाई कर लेगी तो उसे 25 हजार रुपए मिलेंगे। अग बेटी 18 साल में पढ़ाई छोड़ देती है तो उसके 21 साल की उम्र तक एक लाख रुपए मिलेगा। फिर कॉलेज की पढ़ाई पूरी करने और 21 वर्ष की होते ही एक लाख 43 हजार रुपए मिलेंगे। जिले में 55 हजार बेटियों का पंजीयन हुआ है। जिसमें 54 बेटियां योजना का लाभ ले रही हैं।

विधायक ने कहा कि ग्रामीण इलाके की महिलाओं को सरकारी योजनाओं के लाभ की जानकारी मिलनी चाहिए। इस मौके पर बेटियों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी।

Published on:
02 May 2025 04:43 pm
Also Read
View All

अगली खबर