डिंडोरी

Viral Video: पति की मौत के बाद गर्भवती महिला से अस्पताल ने साफ करवाया था बेड, अब हुआ एक्शन

Viral Video: पांच महीने की गर्भवती आदिवासी महिला से कराया गया अस्पताल में उसके पति के बिस्तर पर लगे खून के धब्बे को साफ, अब हुआ एक्शन।

3 min read
Nov 02, 2024

Viral Video : मध्य प्रदेश के डिंडौरी के एक सरकारी अस्पताल से आत्मा को झिंझोड़ देने वाला वीडियो वायरल हुआ है। यहां एक पांच महीने की गर्भवती आदिवासी महिला से अस्पताल के बिस्तर पर लगे खून के धब्बे को साफ करवाया जा रहा है। हैरानी की बात यह है कि यह खून के धब्बे और किसी के नहीं बल्कि उसके पति के है जिसकी मौत एक खूनी झड़प में गोली लगने के कारण हो गई थी। यह वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर अस्पताल प्रबंधन पर लोगों का गुस्सा फूट रहा है। वही, अब प्रशासन ने इस मामले पर बड़ा एक्शन लिया है। कांग्रेस ने भी इस मामले में सोशल मीडिया पर सीएम मोहन यादव को घेरा है।

ये है पूरा मामला

दरअसल, गुरूवार को लालपुर गांव में एक जमीनी विवाद के चलते एक ही परिवार के 4 लोगों को गोली मारी गई थी। इस हमले में 3 लोगों की मौत हो गई थी और एक गंभीर रूप से घायल हो गया था। मृतकों में एक पिता और उसके दो बेटे थे। गाढासराई प्राथमीक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के दौरान एक बेटे शिवराज की भी मौत हो गई जिसके बाद जब उसके शव को बिस्तर से हटाया गया तब उसकी गर्भवती पत्नी से बिस्तर में लगे खून के धब्बे साफ़ करने को कहा गया। किसी अज्ञात व्यक्ति ने इसका वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया।

अस्पताल प्रबंधन पर हुआ एक्शन

वीडियो में दिख की मृतक की पत्नी एक हाथ से टिशू पेपर से बिस्तर पर लगे खून के धब्बे पोछ रही है और दूसरे हाथ में खून से सना हुआ कपड़ा पकड़ी हुई है। आस-पास खड़े अस्पताल के कर्मचारी उसके सामने टिशू पेपर फेंक रहे है। यह वीडियो देखने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों का गुस्सा फूट रहा है और लोग अस्पताल प्रबंधन पर एक्शन की मांग कर रहे है। हालांकि, ताजा जानकारी के अनुसार, प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए नर्सिंग ऑफिसर को निलंबित कर दिया गया है। इसके अलावा डॉक्टर को भी लाइन अटैच किया गया है।

महिला करना चाहती थी बिस्तर साफ - अस्पताल प्रबंधन

मामले को बढ़ता हुआ देख स्वास्थ्य केंद्र के प्रबंधन का बयान सामने आया है। अस्पताल के डॉक्टर चंद्रशेखर टेकाम का कहना है कि मृतक की पत्नी ने हमसे कहा कि उसे बिस्तर से खून पोछने दिया जाए वह इसका इस्तेमाल सबूत के तौर पर कर सके। डॉक्टर टेकाम के कहना है कि बिस्तर के पास सफाई कर्मचारी मौजूद है और किसी ने भी महिला को खून साफ़ करने को नहीं कहा था।

कांग्रेस ने उठाए सवाल

वीडियो वायरल होने के बाद एमपी कांग्रेस भी भाजपा सरकार पर हमलावर हो चुकी है। अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर महिला का वीडियो शेयर करते हुए भाजपा सर्कार पर निशाना साधते हुए लिखा कि सरकार में बेलगाम अफसरशाही द्वारा अमानवीयता के उदाहरण रोज सामने आते हैं। एमपी कांग्रेस ने प्रदेश के उप मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री राजेंद्र शुक्ला को टैग कर लिखा कि उप मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री जी प्रदेश के अस्पतालों में समुचित इलाज तो खैर जनता को नसीब नहीं, लेकिन क्या अब जनता मानवीय व्यवहार की हकदार भी नहीं ?अपने पति को खो चुकी महिला के साथ अस्पताल प्रशासन का यह व्यवहार निंदनीय और शर्मसार करने वाला है।

Updated on:
02 Nov 2024 04:16 pm
Published on:
02 Nov 2024 03:58 pm
Also Read
View All

अगली खबर