डूंगरपुर

Dungarpur : ‘फसल बीमा योजना का लाभ नहीं मिल रहा’, भारतीय किसान संघ की बैठक में उठे कई मुद्दे

Dungarpur : डूंगरपुर के सागवाड़ा में भारतीय किसान संघ तहसील सागवाड़ा की मासिक बैठक में करोड़ों रुपए खर्च किए, फिर भी खेतों में नहीं पहुंचा भीखाभाई नहर का पानी सहित कई मुद्दों से किसानों को अवगत कराया गया।

less than 1 minute read
सागवाड़ा. भारतीय किसान संघ की बैठक में मौजूद सदस्य। फोटो पत्रिका

Dungarpur : डूंगरपुर के सागवाड़ा में भारतीय किसान संघ तहसील सागवाड़ा की मासिक बैठक आसपुर मार्ग पर स्थित कल्लाजी मंदिर में शुक्रवार को हुई। अध्यक्षता तहसील अध्यक्ष रतनजी भाई नवागांव ने की। मुख्य अतिथि देवाभाई परमार थे। विशिष्ट अतिथि जिलाध्यक्ष गोविंदराम पाटीदार, प्रांत मंत्री दिनेश अंबाड़ा, संभाग संरक्षक देवेंग भाई जेठाना एवं जैविक प्रमुख नाथजी बड़लिया थे।

ये भी पढ़ें

राजस्थान के किसानों के लिए बड़ी राहत, आज से शुरू होगी ऑनलाइन गिरदावरी, जानें इसके फायदे

कई समस्याओं से किसानों को कराया अवगत

बैठक में फसल बीमा योजना का लाभ नहीं मिलना, फसल खराबा की सही गिरदावरी नहीं करने से किसानों को करोड़ों राशि नहीं मिलना, किसानों को समय पर यूरिया एवं डीएपी खाद नहीं मिलना, सिंचाई के करोड़ों रुपए खर्च कर भीखा भाई नहर का पानी नहीं मिलना, दूध डेरी के अभाव में दूध का उचित दाम नहीं मिलना, कृषि मंड़ी के अभाव में फसल का उचित दाम नहीं मिलने सहित कई समस्याओं से किसानों को अवगत कराया।

किसानों को पकड़नी पड़ेगी आंदोलन की राह

जिले के किसानों की समस्याओं का समाधान करने के लिए भारतीय किसान संघ विगत कई सालों से लगातार धरना प्रदर्शन एवं ज्ञापन जनप्रतिनिधियों, जिला कलक्टर, उपखण्ड अधिकारी के माध्यम से राज्य सरकार व केंद्र सरकार तक पहुंचाते रहे हैं, लेकिन आज तक किसानों की समस्याओं का स्थायी समाधान नहीं हो पाया है। किसानों की सभी समस्याओं का समाधान नहीं किए जाने पर मजबूर हो कर किसानों को आंदोलन की राह पकड़नी पड़ेगी।

बैठक में बड़ी संख्या में मौजूद रहे किसान

बैठक में भारतीय किसान संघ की ओर से प्रत्येक गांव तक ग्राम इकाई को मजबूत कर तहसील कार्यकारिणी व ग्राम इकाइयों का जल्द अभ्यास वर्ग आयोजित करने का निर्णय किया। इस दौरान जिला उपाध्यक्ष लालजी भाई कोकापुर, कोषाध्यक्ष लालशंकर बिजावाड़ा, तहसील उपाध्यक्ष रामशंकर, मंत्री वालजी भाई, रमणलाल भेमई सहित बड़ी संख्या में किसान मौजूद रहे। संचालन जिला प्रवक्ता लल्लु राम बिजोला ने किया। आभार वालजी बाबूजी ने व्यक्त किया।

ये भी पढ़ें

पीएम किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त जारी, राजस्थान के 76 लाख से अधिक किसानों के खातों में आए ₹1600 करोड़

Published on:
02 Aug 2025 12:05 pm
Also Read
View All

अगली खबर