डूंगरपुर

उल्टी-दस्त से दादी व पोती की मौत, चार बीमार, चिकित्सा टीम ने गांव में डाला डेरा

Dungarpur News : दोवड़ा थाना क्षेत्र के नागेला गांव में उल्टी-दस्त की शिकायत के बाद दादी व पोती की एक के बाद एक मौत हो गई। वहीं, परिवार के चार अन्य जनों को भी उल्टी-दस्त की शिकायत के बाद जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया है।

less than 1 minute read

Dungarpur News : डूंगरपुर। दोवड़ा थाना क्षेत्र के नागेला गांव में उल्टी-दस्त की शिकायत के बाद दादी व पोती की एक के बाद एक मौत हो गई। वहीं, परिवार के चार अन्य जनों को भी उल्टी-दस्त की शिकायत के बाद जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया है। सूचना पर पहुंची चिकित्सा टीम गांव में डेरा डाल घर-घर सर्वे में जुट गई है।

मिली जानकारी अनुसार 17 जुलाई की रात्रि को देवा (65) पत्नी देवंग अहारी को उल्टी-दस्त की शिकायत हुई। दिन में परिवारजन वृद्धा को लेकर डूंगरपुर अस्पताल ला रहे थे। इस दौरान खेड़ा कच्छवासा के पास ही वृद्धा की मौत हो गई। वृद्धा की पोती सुहानी (6) पुत्री मणिलाल अहारी की भी तबीयत खराब हुई। उसकी भी अस्पताल लाते समय रास्ते में मृत्यु हो गई। इसी बीच सुहानी के भाई हिमांशु को भी उल्टी दस्त की शिकायत हुई। इस पर परिजनों ने उसे चिकित्सालय भर्ती कराया गया।

सूचना मिलते ही हडक़ंप

एक साथ दो की मौत की सूचना मिलने के साथ ही चिकित्सा विभाग में हड़कंप मच गया तथा उन्होंने चिकित्सा टीमों का डेरा गांव में लगा दिया है। टीम ने नागेला पहुंच कर परिवार के हिमांशु पुत्र मणिलाल अहारी, लक्ष्मी पत्नी मणिलाल अहारी एवं मणिलाल पुत्र देवंग अहारी एवं एक अन्य को भी चिकित्सालय में भर्ती कराया है। यहां उनकी हालात सामान्य है। मेडिकल कॉलेज के अधीक्षक डा. महेन्द्र डामोर ने बताया कि परिवार से बातचीत से फूड प्वाइजनिंग का केस नहीं लग रहा है।

Published on:
19 Jul 2024 05:18 pm
Also Read
View All

अगली खबर