चौरासी थाना क्षेत्र के गंदवा गोहियाला फला में मां व डेढ़ साल की बेटी का शव मिलने से सनसनी फैल गई। मां का शव फंदे से लटका मिला।
डूंगरपुर। चौरासी थाना क्षेत्र के गंदवा गोहियाला फला में मां व डेढ़ साल की बेटी का शव मिलने से सनसनी फैल गई। मां का शव फंदे से लटका मिला। वहीं, डेढ़ साल की बेटी का शव कुंए में मिला। सूचना पर चौरासी पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को जिला मुर्दाघर रखवाया।
पुलिस के अनुसार गंदवा गोहिया फला निवासी भावना पत्नी दिनेश अहारी का पति दिनेश गुजरात में मजदूरी करता है। पीछे घर पर भावना, उसकी तीन बच्चे व सास -ससुर रहते है। बुधवार सुबह भावना की सास उठी और वह भावना के कमरे गई तो, भावना व डेढ वर्ष की बेटी दिव्यांशी दोनों कमरे से गायब थी।
इस पर उसने आसपास देखा तो, घर के पास पेड़ पर भावना का शव फंदे से लटका हुआ था। वहीं, दिव्यांशी का कुंए में शव पड़ा था। जिस पर परिजनों को सूचना दी। सूचना पर मौके पर भीड़ जमा हो गई। इस दौरान चौरासी पुलिस मौके पर पहुंची और मृतका के पीहर पक्ष को सूचना दी। इसके बाद दोनों शवों को जिला मुर्दाघर रखवाया।
पीहर पक्ष के आने पर उन्होंने आक्रोश जताते हुए मृतका के चचेरे जेठ पर हत्या की आशंका जताई। इस पर पुलिस ने समझाइश कर मामले का शांत किया। परिजनों ने बताया कि मृतका का पति दिनेश कुछ दिनों पहले ही अहमदाबाद मजदूरी करने गया था।