डूंगरपुर जिले के सदर थाना क्षेत्र के मोकरवाड़ा गांव में गुरुवार शाम को एक दर्दनाक मामला सामने आया है। यहां एक महिला ने अपने दो मासूमों को कुएं में फेंक दिया एवं वो स्वयं भी कुएं में कूद पड़ी।
डूंगरपुर। जिले के सदर थाना क्षेत्र के मोकरवाड़ा गांव में गुरुवार शाम को एक दर्दनाक मामला सामने आया है। यहां एक महिला ने अपने दो मासूमों को कुएं में फेंक दिया एवं वो स्वयं भी कुएं में कूद पड़ी। जिससे दोनों बच्चों की मौत हो गई। वहीं महिला को कुएं से सुरक्षित निकालकर उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया हैं। सूचना के बाद पुलिस एवं एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची एवं दोनों मासूमों के शव को बाहर निकाला गया। इधर, घटना की वजह फिलहाल स्पष्ट रूप से सामने नहीं आ पाई हैं।
जानकारी के अनुसार बुवेला निवासी वर्षा पत्नी सुनील डामोर घर पर अपने तीन बच्चों के साथ थी। दोपहर में तीनों बच्चों के साथ पैदल- पैदल दो किलोमीटर दूरी पर स्थित कुएं के पास पहुंची। जहां वर्षा अपने चार साल के बच्चे जीतू व दो माह की बच्ची को कुएं में फेंक दिया। इस बीच वर्षा पांच साल की बच्ची उर्मिला को भी कुएं में फेंकने के लिए उठाने लगी, तभी घबराकर बच्ची हाथ छुड़ाकर भाग गई। इसके बाद वर्षा भी कुएं में कूद गई।
इसी बीच उर्मिला ने इसकी जानकारी आसपास के लोगों को दी। जिस पर मौके पर भीड़ जमा हो गई। ग्रामीणों ने वर्षा को कुएं से बाहर निकाला। इस दौरान सूचना पर सदर पुलिस भी मौके पर पहुंची।
यहां एसडीआरएफ टीम के हैडकांस्टेबल वनीयास, गंगाराम, कांस्टेबल कन्हैयालाल, जितेंद्र, नरेश, पुष्पेंद्र, सुनील व जयसिंह ने दोनों मासूमों की तलाश शुरू की एवं कुछ ही देर बाद बच्चों के शवों को कुएं से बाहर निकाला और जिला मुर्दाघर रखवाया। इधर, वर्षा को भी उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती करवाया। जहां उसका उपचार जारी हैं। पुलिस मामले की जांच में जुट गई हैं।