डूंगरपुर

Rajasthan: पांच साल की मासूम का अपहरण, हैवानियत करने के बाद कर दी हत्या… नाले में फेंकी खून से सनी बॉडी

Five Year Old Girl Kidnaped, Raped or Murdered : मासूम बच्चियों से हैवानियत की पिछले पंद्रह दिन में यह तीसरी घटना है।

2 min read

Dungarpur News: राजस्थान के डूंगरपुर जिले से हैवानियत से भरी खबर सामने आ रही है। वह सिर्फ पांच साल की थी, उसने किसी का क्या बिगाड़ा था, अभी तो वह अच्छे-बुरे का फर्क भी नहीं कर सकती थी, लेकिन इससे पहले ही उसकी हत्या कर दी गई। पांच साल की बच्ची के साथ हैवानियत करने के बाद उसे मारकर नाले में डाल दिया गया। इस घटना के बाद पूरे जिले की पुलिस आरोपी को काबू करने का प्रयास कर रही है। लेकिन वह फरार चल रहा है। मासूम बच्चियों से हैवानियत की पिछले पंद्रह दिन में यह तीसरी घटना है।

प्रांरभिक जांच में सामने आया कि ग्रामीण क्षेत्र में स्थित निठाउवा थाना इलाके का यह पूरा मामला है। पुलिस ने बच्ची का शव नजदीक के एनीकेट के पास नाले से बरामद किया है। शरीर पर चोट के निशान भी हैं और कुछ जगह पर नील भी पड़ी है। माना जा रहा है कि उसके साथ मारपीट भी की गई है। शव को कल रात शवगृह में रखवाया गया है और आज पोस्टमार्टम होना है। बच्ची के शव की हालत देखकर माना जा रहा है कि उसके साथ रेप किया गया है और उसके बाद उसकी हत्या की गई है।

पुलिस ने बताया कि बच्ची कल दोपहर से ही गायब थी। परिवार उसका इंतजार कर रहा था, लेकिन जब वह नहीं लौटी तो उसकी तलाश शुरू की गई। देर शाम किसी ने बताया कि बच्ची का शव एनीकेट के नजदीक नाले में पड़ा है। पुलिस को सूचना मिली तो पुलिस भी पहुंची, पता चला कि उसके कमर के निचले हिस्से में चोट के गंभीर निशान हैं और खून बह रहा है। माना जा रहा है कि उसके साथ रेप किया गया और उसके बाद उसे मार दिया गया। परिवार सदमे में है। पुलिस अधिकारी इस हैवानियत के बाद अलर्ट मोड पर हैं। पूरे शहर की पुलिस आरोपी को तलाश करने में जुट गई है।

Published on:
05 Aug 2025 07:33 am
Also Read
View All

अगली खबर