डूंगरपुर

Rajasthan News : स्वास्थ्य विभाग का नवाचार, एक क्लिक पर मिलेगी स्वास्थ्य केंद्रों की लोकेशन

Rajasthan News : चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने नवाचार। डूंगरपुर जिले के सभी स्वास्थ्य केंद्रों की जियो टैगिंग की जा रही है। जिससे सभी केंद्रों की लोकेशन तय होने के साथ ही उनकी वर्तमान स्थिति भी पता चलेगी।

2 min read
फाइल फोटो

Rajasthan News : चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने नवाचार करते हुए जिले के सभी स्वास्थ्य केंद्रों की जियो टैगिंग की है, जिससे सभी केंद्रों की लोकेशन तय होने के साथ ही उनकी वर्तमान स्थिति भी पता चलेगी। वहीं प्रभावी मॉनिटरिंग भी हो सकेगी। बहरहाल जिले के सभी केंद्र स्वास्थ्य पटल पोर्टल पर दिखाई देने लगे हैं। सीएमएचओ डॉ. अलंकार गुप्ता ने बताया कि एक-एक मेडिकल कॉलेज, जिला अस्पताल सहित जिले के 10 खंड में 498 स्वास्थ्य केंद्र है, जिनकी जियो टैगिंग कर कार्य लगातार चल रहा है जल्द ही पूर्ण किया जाएगा। जियो टैगिंग के बाद स्वास्थ्य पटल पोर्टल पर ये सभी केंद्र दिखाई दे सकेंगे, जिसके जरिए राज्य से लेकर केंद्र स्तर के अधिकारी न केवल इनकी भौतिक स्थिति देख सकेंगे बल्कि वे यहां सीधे पहुंच भी सकेंगे। वहीं केंद्र पर क्लिक करते ही लोकेशन के साथ केंद्र की फोटो भी दिखाई देगी। इसके साथ ही केंद्र प्रभारी का नाम व मोबाइल नंबर सहित बैड की संख्या आदि भी पता चल सकेगा। जियो टैगिंग से जिला स्तर पर भी एकीकृत मॉनिटरिंग की जा रही है। जिससे त्वरित कार्रवाई संभव होगी।

461 केंद्रों की हुई टैगिंग

डूंगरपुर जिले में 10 खंड हैं। जिसमें 22 सीएचसी,3 यूपीएचसी, 63 पीएचसी एवं 409 सब सेंटर शामिल है। इसी तरह एक मेडिकल कॉलेज डूॅगरपुर व जिला अस्पताल सागवाडा हैं। जिसमे 92.57 प्रतिषत कार्य सम्पन्न हो चुका है जिले में 498 केंद्रों मे से 461 केंद्रों की जियो टैगिंग कर दी है इसी तरह मां वाउचर योजना से जुड़े अल्ट्रा साउंड केन्द्रों की जियो टैगिंग की गई है।

यह भी पढ़ें -

क्या है स्वास्थ्य पटल पोर्टल

स्वास्थ्य पटल पोर्टल राजस्थान सरकार का एकीकृत पोर्टल है, जिस पर सभी जिलों के आंकड़ें आदि दर्ज है। इस पर मौसमी बीमारियों, एमसीएचएम, आरसीएच क्विज, पीएमएसएमए, ओडीके एप, चाइल्ड हेल्थ आदि की डिटेल आदि संधारित की जाती है। इसके जरिए राज्यस्तर से मॉनिटरिंग भी जाती है। अब इस पर राज्य के सभी स्वास्थ्य केंद्र ऑनलाइन देखे जा सकेंगे।

यह भी पढ़ें -

Published on:
05 Sept 2024 04:16 pm
Also Read
View All

अगली खबर