Scholarship Scheme Session 2025-26: लाभार्थियों के आधार को उनके बैंक खातों से लिंक कराना और खातों का ई-केवाईसी (e-KYC) कराना भी अनिवार्य किया गया है।
Scholarship Scheme Session 2025-26: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में राज्य सरकार द्वारा संचालित राज्य छात्रवृत्ति योजना सत्र 2025-26 के तहत अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति और अन्य पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थियों को प्रत्यक्ष लाभ अंतरण (DBT) प्रणाली के माध्यम से छात्रवृत्ति का भुगतान किया जाएगा। इस योजना के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए विद्यार्थियों का आधार कार्ड अनिवार्य किया गया है।
साथ ही लाभार्थियों के आधार को उनके बैंक खातों से लिंक कराना और खातों का ई-केवाईसी (e-KYC) कराना भी अनिवार्य किया गया है। जिला शिक्षा अधिकारी (DEO) ने जिले के समस्त खंड शिक्षाधिकारियों, प्राचार्यों और प्रधान पाठकों को निर्देशित किया है कि वे प्रत्येक पात्र विद्यार्थी एवं उनके पालकों को इस संबंध में पूरी जानकारी दें, ताकि सभी योग्य छात्र समय पर छात्रवृत्ति का लाभ प्राप्त कर सकें।