दुर्ग

सरकारी कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी! 13 एकड़ में बनेगा नया आवासीय और व्यवसायिक परिसर

CG News: दुर्ग जिले में सिविल लाइन स्थित शासकीय कर्मचारियों को अब नया आवास मिलेगा। विधायक गजेन्द्र यादव की पहल पर जर्ज़र आवासों को लैट की तर्ज पर नया बनाया जाएगा।

less than 1 minute read
May 15, 2025

CG News: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में सिविल लाइन स्थित शासकीय कर्मचारियों को अब नया आवास मिलेगा। विधायक गजेन्द्र यादव की पहल पर जर्ज़र आवासों को लैट की तर्ज पर नया बनाया जाएगा। इसके साथ ही कसारीडीह क्षेत्र को विकसित करने 10 एकड़ जमीन पर आवासीय सह व्यवसायिक परिसर का निर्माण किया जाएगा।

CG News: सरकारी कर्मचारियों के लिए बड़ी सौगात

इससे संबंधित पहलुओं को लेकर विधायक गजेन्द्र यादव के साथ गृह निर्माण मंडल की टीम ने 13 एकड़ क्षेत्र का निरीक्षण किया। इन तमाम कार्यों के लिए गृह निर्माण मंडल द्वारा 300 करोड़ की राशि का प्लान तैयार किया गया है।

बताया जा रहा है कि इसके बाद पीडब्लूडी और एरिगेशन के जर्जर क्वार्टरों के तस्वीर बदल जाएगी। अभी 140 क्वार्टर इस क्षेत्र में है। जहां शासकीय कर्मचारी के परिवार निवास करते है और सभी आवास जर्जर अवस्था में है। जिसे डिस्मेंटल करके साढ़े 3 एकड़ क्षेत्र में लैटनुमा नए क्वार्टरों का निर्माण किया जाएगा। जिसे शासकीय कर्मचारियों को एलॉट किया जाएगा।

कॉलोनी में आवास के साथ हॉल और दुकान का निर्माण

इसके अलावा शेष 10 एकड़ जमीन साईं मंदिर के सामने से शीतला सब्जी मंडी के सामने तक आवासीय सह व्यवसायिक परिसर के रुप में विकसित किया जाएगा। कॉलोनी में आवास के साथ हॉल और दुकान का निर्माण होगा। चौड़ी सड़क और खेलकूद और टहलने के लिए उद्यान निर्माण होगा। साई मंदिर सिविल लाईन क्षेत्र को विकसित करने साईं मंदिर के सामने जगह पर सौंदर्यीकरण किया जाएगा तथा साई द्वार सिविल लाईन चौक को कसारीडीह चौक से जोडऩे वाले मार्ग का चौड़ीकरण किया जाएगा।

Published on:
15 May 2025 11:57 am
Also Read
View All

अगली खबर