CG Crime News:आकाश शर्मा हत्याकांड को पुलिस ने सुलझा लिया है। इस मामले में पुलिस ने तीन नाबालिग समेत 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
CG Crime News: दुर्ग कोतवाली थाना अंतर्गत लुचकी पारा में हुई आकाश शर्मा हत्याकांड को पुलिस ने सुलझा लिया है। इस मामले में पुलिस ने तीन नाबालिग समेत 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। हत्या की वजह पुरानी रंजिश बताई जा रही है। आरोपियों के कब्जे से हत्या में इस्तेमाल चाकू और तीन बाइक जब्त किया है।
दुर्ग कोतवाली टीआई विजय यादव ने बताया कि 18 अगस्त को शिक्षक नगर में सत्तू मरकाम उर्फ सत्यवीर और अन्य युवकों ने मिलकर आकाश शर्मा पर चाकू से ताबड़तोड़ चाकू से हमला कर मौत के घाट उतार दिया। आरोपी मौके से फरार हो गए। सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए।
आरोपी सत्वीर उर्फ सत्तू मरकाम (22 वर्ष), मयंक कटारे (29 वर्ष), मुकेश यादव (19 वर्ष), अभिषेक मरकान (24 वर्ष), युवराज सोनवानी (20 वर्ष) और 3 नाबालिग गिरतार हुए। आरोपियों के खिलाफ धारा 109, 61(2), 3(5) और 103, 190, 191(2), 191(3), 25,27 आर्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई की।
इस जिले में फिर बढ़ रही चाकूबाजी की घटनाएं, अब तक इतने केस आए सामने…
बिलासपुर जिले में चाकूबाजी की घटना थमने का नाम नहीं ले रही है। मामूली विवाद पर असामाजिक तत्व के लोग जेब से चाकू निकाल कर हमला कर रहे हैं। चाकूबाजी की बढ़ती घटना से जिले में दहशत का माहौल है। यहां पढ़ें पूरी खबर
हत्या या आत्महत्या…पेड़ पर लटकी मिली युवक की लाश
धमतरी के खपरी खार स्थित एक पेड़ में शुक्रवार सुबह 17 वर्षीय एक युवक की लाश लटकती मिली। पेड़ के दूसरी शाखा में एक दुपट्टी भी लटकते मिला है। वहीं घटनास्थल से लगभग 100 मीटर दूर किसी युवती का कपड़ा भी पड़ा था। यहां पढ़ें पूरी खबर