Agniveer Bharti : भारतीय थल सेना में अग्निवीर भर्ती के लिए अप्रैल में लिखित परीक्षा आयोजित की गई थी। परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों के लिए शारीरिक दक्षता प्रशिक्षण 21 अगस्त से जिले के तीनों विकासखंड दुर्ग, पाटन, धमधा में आरंभ किया जाएगा।
Agniveer Bharti : सेना में भर्ती होने की इच्छा रखने वाले युवाओं के लिए अच्छी खबर है। भारतीय थल सेना में अग्निवीर भर्ती के लिए अप्रैल में लिखित परीक्षा आयोजित की गई थी। परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों के लिए शारीरिक दक्षता प्रशिक्षण 21 अगस्त से जिले के तीनों विकासखंड दुर्ग, पाटन, धमधा में आरंभ किया जाएगा।
Agniveer Bharti: जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र के उप संचालक आरके कुर्रे के अनुसार विकासखंड के निवासरत आवेदकों के लिए रविशंकर स्टेडियम दुर्ग, विकासखंड पाटन खेल मैदान सर्किट हाउस के पीछे पाटन और विकासखंड धमधा कॉलेज मैदान सिरनाभाठा धमधा में कुशल प्रशिक्षकों द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगा। लिखित परीक्षा उत्तीर्ण आवेदक इन स्थानों में 21 अगस्त को सुबह 6 बजे उपस्थित हो सकते हैं।