CG Crime News: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में चोरी करने वाले भिलाई के दो आरोपियों को बालोद पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
CG Crime News: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में चोरी करने वाले भिलाई के दो आरोपियों को बालोद पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। बालोद पुलिस के अनुसार 3 मई को देवांगन कृषि दुकान झलमला का गल्ला तोड़कर एक लाख 20 हजार की चोरी गई। दुकानदार की रिपोर्ट पर थाना बालोद में धारा 305, 331(3), 3(5) बीएनएस के तहत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था। फुटेज से प्राप्त फोटो की पहचान संदेही मोहमद जुनैद कोहका भिलाई निवासी के रूप में हुई।
जानकारी मिली कि आरोपी अपने साथियों के साथ अमृतसर घूमने गया है। संदेही की वापसी पर टीम ने पूछताछ की। अपराध कबूल कर लिया। आरोपी मोहमद अदनान खान पिता अब्दुल कादिर (23) पता कैप एक संग्राम चौक भिलाई एवं मोहमद जुनैद पिता मोहमद इमरान (20) इंदु आईटीआई के पास कोहका को गिरतार किया। 5000 रुपए, मोटर साइकिल जब्त किया गया।