AAI: इस भर्ती के लिए शैक्षणिक योग्यता की बात करें तो ग्रेजुएट अप्रेंटिस के लिए संबंधित विषय में AICTE/सरकार से मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से...
AAI Recruitment 2025: टेक्निकल और प्रोफेशनल फील्ड में करियर की शुरुआत की सोच रहे युवाओं के लिए शानदार अवसर है। Airports Authority of India (AAI) ने अप्रेंटिस पदों के लिए आवेदन मांगे हैं। कुल 197 रिक्तियों के लिए यह भर्ती की जा रही है और आवेदन प्रक्रिया 11 जुलाई 2025 से शुरू हो चुकी है। आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 11 अगस्त 2025 है। इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी AAI की आधिकारिक वेबसाइट aai.aero पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती प्रक्रिया में कोई भी आवेदन शुल्क नहीं लिया जाएगा, जिससे सभी उम्मीदवारों को फायदा होगा।
इस भर्ती में तीन प्रकार के अप्रेंटिस पद शामिल हैं। जिसमें ग्रेजुएट अप्रेंटिस- इंजीनियरिंग डिग्री धारकों के लिए, डिप्लोमा अप्रेंटिस- डिप्लोमा होल्डर्स के लिए और आईटीआई/ट्रेड अप्रेंटिस- आईटीआई या समकक्ष सर्टिफिकेट होल्डरों के लिए है।
ब्रांच: सिविल, इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स, आईटी, मैकेनिकल, बीसीए
डिप्लोमा अप्रेंटिस (96 पद)
ब्रांच: सिविल, इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स, आईटी, बिजनेस मैनेजमेंट
ट्रेड अप्रेंटिस (68 पद)
ब्रांच: कंप्यूटर ऑपरेटर एंड प्रोग्रामिंग असिस्टेंट (60 पद), स्टेनो (8 पद)
इस भर्ती के लिए शैक्षणिक योग्यता की बात करें तो ग्रेजुएट अप्रेंटिस के लिए संबंधित विषय में AICTE/सरकार से मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से इंजीनियरिंग डिग्री होनी चाहिए। वहीं डिप्लोमा अप्रेंटिस के लिए मान्यता प्राप्त संस्थान से डिप्लोमा और ट्रेड अप्रेंटिस के लिए NCVT/SCVT से मान्यता प्राप्त ITI प्रमाणपत्र होना चाहिए।
न्यूनतम आयु: 18 वर्ष
अधिकतम आयु: 26 वर्ष (आरक्षित वर्गों को सरकारी नियमों के अनुसार छूट मिलेगी)
स्टाइपेंड (प्रति माह)
ग्रेजुएट अप्रेंटिस: ₹15,000
डिप्लोमा अप्रेंटिस: ₹12,000
ट्रेड अप्रेंटिस (ITI): ₹9,000