IIT Delhi: मार्च 2024 से शुरू हुए ये कोर्स खासतौर पर वर्किंग प्रोफेशनल्स के लिए डिजाइन किए गए हैं, जिनमें वीकेंड और ईवनिंग क्लासेस उपलब्ध हैं।
IIT Delhi: आईआईटी में एडमिशन के लिए आमतौर पर JEE Main और Advanced जैसे एग्जाम अनिवार्य माने जाते हैं। हालांकि, यह पूरी तरह सही नहीं है, क्योंकि आईआईटी सिर्फ डिग्री प्रोग्राम ही नहीं, बल्कि शॉर्ट-टर्म और लॉन्ग-टर्म सर्टिफिकेट कोर्स भी करवाता है, जिनमें एडमिशन के लिए जेईई स्कोर की जरुरत नहीं होती। ये कोर्स प्रोफेशनल्स और स्किल अपग्रेड करने के इच्छुकों के लिए विशेष रूप से तैयार किए गए हैं।
IIT Delhi कई हाई-डिमांड टेक्नोलॉजी एरिया में सर्टिफिकेट प्रोग्राम ऑफर करता है। इनमें robotics, artificial intelligence, data science, UX design, and product management जैसे विषय शामिल हैं। मार्च 2024 से शुरू हुए ये कोर्स खासतौर पर वर्किंग प्रोफेशनल्स के लिए डिजाइन किए गए हैं, जिनमें वीकेंड और ईवनिंग क्लासेस उपलब्ध हैं। कोर्स का फोकस प्रैक्टिकल नॉलेज और इंडस्ट्री एप्लिकेशन पर है, जिससे छात्र नई-नई टेक्नोलॉजी और इंडस्ट्री ट्रेंड्स को समझ सकें।
एग्जीक्यूटिव प्रोग्राम इन रोबोटिक्स
आरंभ तारीख: 1 मार्च
अवधि: 5 महीने (वीकेंड क्लास, सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक)
फीस: ₹1,69,000 + टैक्स
योग्यता: इंजीनियरिंग, टेक्नोलॉजी और संबंधित फील्ड के प्रोफेशनल्स
फोकस एरिया: रोबोटिक्स, एआई, मशीन लर्निंग, रिसर्च एंड डेवलपमेंट
सर्टिफिकेट इन मशीन लर्निंग और डीप लर्निंग
आरंभ तारीख: जल्द घोषित की जाएगी
अवधि: 6 महीने
फीस: ₹1,69,000 + टैक्स
सर्टिफिकेट प्रोग्राम इन अप्लाइड डेटा साइंस और एआई
आरंभ तारीख: मार्च
अवधि: 6 महीने (रविवार, रात 8:00 से 9:30 बजे तक)
फीस: ₹1,69,000 + टैक्स
योग्यता: साइंस, टेक्नोलॉजी, इंजीनियरिंग, और मैथ्स बैकग्राउंड के ग्रेजुएट्स
एडवांस्ड सर्टिफिकेट इन डेटा साइंस
आरंभ तारीख: जल्द घोषित की जाएगी
अवधि: 8 महीने
योग्यता: इंजीनियरिंग, टेक्नोलॉजी, बिजनेस बैकग्राउंड के लोग आवेदन कर सकते हैं
एडवांस्ड सर्टिफिकेट इन Persuasive UX Strategy
आरंभ तारीख: 16 मार्च
अवधि: 6 महीने (मंगलवार और गुरुवार, रात 8:00 से 9:30 बजे तक)
फीस: ₹1,70,000 + टैक्स
योग्यता: डिजाइन और टेक्नोलॉजी प्रोफेशनल्स
सर्टिफिकेट प्रोग्राम इन डिजाइन थिंकिंग फॉर यूजर एक्सपीरियंस
आरंभ तारीख: जल्द घोषित की जाएगी
अवधि: 6 महीने
फीस: ₹1,50,000 + टैक्स