शिक्षा

AFCAT Recruitment 2025: भारतीय वायु सेना में शामिल होने का मौका, यहां देखें AFCAT एग्जाम पैटर्न

AFCAT Recruitment 2025: भारतीय वायु सेना (IAF) की ओर से एयर फोर्स कॉमन एडमिशन टेस्ट (AFCAT) के लिए आवेदन प्रक्रिया आज से शुरू हो चुकी है। आवेदन करने से पहले कैंडिडेट्स एग्जाम पैर्टन और अन्य डिटेल्स देख लें।

2 min read
Jun 02, 2025
AFCAT Recruitment 2025. Representative image (Credit – Freepik)

AFCAT Recruitment 2025: भारतीय वायु सेना (IAF) की ओर से एयर फोर्स कॉमन एडमिशन टेस्ट (AFCAT) के लिए आवेदन प्रक्रिया आज से शुरू हो चुकी है। इच्छुक कैंडिडेट्स आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट afcat.cdac.in पर जाएं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 1 जुलाई 2025 है। आवेदन करने से पहले कैंडिडेट्स एग्जाम पैर्टन और अन्य डिटेल्स देख लें।

20-26 वर्ष के कैंडिडेट्स करें अप्लाई (AFCAT Recruitment Age Limit) 

IAF की इस भर्ती के जरिए फ्लाइंग और ग्राउंड ड्यूटी (टेक्निकल एंडएं नॉन-टेक्निकल) ब्रांच में 284 पदों पर उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी। आवेदक की आयु 20-24 वर्ष के बीच होनी चाहिए। वहीं, ग्राउंड ड्यूटी टेक्निकल/नॉनटेक्निकल पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की आयु 20-26 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

शैक्षणिक योग्यता (AFCAT Recruitment Educational Qualification) 

फ्लाइंग ब्रांच

IAF की फ्लाइंग ब्रांच के लिए आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स के पास किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से 50% अंकों के साथ कक्षा 12वीं की डिग्री होनी चाहिए। वहीं 12वीं में मैथ्स और फिजिक्स विषय का होना अनिवार्य है। इसी के साथ कम से कम 60% अंकों के साथ BE/BTech और टेक्नोलॉजी की डिग्री हो। 

ग्राउंड ड्यूटी (टेक्निकल) ब्रांच

इस पद के लिए कक्षा 12वीं फिजिक्स और मैथ्स विषयों के साथ पास की हो। इंजीनियरिंग या टेक्नोलॉजी में कम से कम 60 प्रतिशत अंकों के साथ ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए।

एग्जाम पैटर्न (AFCAT Exam Pattern 2025) 

यदि आप इस भर्ती के लिए अप्लाई कर रहे हैं तो एग्जाम की तैयारी कर लें। इस भर्ती के लिए कैंडिडेट्स को लिखित परीक्षा, इंटरव्यू और मेडिकल टेस्ट से गुजरना होगा। AFCAT लिखित परीक्षा 300 अंकों की होती है। दो घंटे की परीक्षा में कुल 100 प्रश्न पूछे जाते हैं। परीक्षा में जनरल अवेयरनेस, वर्बल एबिलिटी इन इंग्लिश, न्यूमेरिकल एबिलिटी, रीजनिंग एंड मिलिट्री एप्टीट्यूट टेस्ट जैसे विभिन्न विषयों से सवाल आते हैं। सभी प्रश्न ऑब्जेक्टिव टाइप के होंगे और केवल अंग्रेजी भाषा में रहेंगे। गलत उत्तर देने पर नेगेटिव मार्किंग का सिस्टम है। 

Also Read
View All

अगली खबर