ASO Recruitment: आवेदन के लिए उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। आवेदन की अंतिम तारीख तक डिग्री पूरी होनी अनिवार्य है।
BPSC ASO Recruitment 2025: सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए एक शानदार अवसर सामने आया है। बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर (ASO) के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। इस भर्ती प्रक्रिया के अंतर्गत कुल 41 रिक्तियों को भरा जाएगा। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bihar.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 29 मई 2025 से शुरू होने जा रही है। जबकि एकवेदब्न करने की अंतिम तारीख 23 जून 2025 है।
इस भर्ती के माध्यम से कुल 41 पदों पर भर्तियां की जानी है। जिसमें सीतीं आरक्षित भी रखी गई है। इसमें सामान्य वर्ग के लिए16 पद तय किये गए हैं। वहीं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) के लिए 4 पद, अनुसूचित जाति (SC) के लिए 9 पद, अनुसूचित जनजाति (ST) के लिए1 पद, अत्यंत पिछड़ा वर्ग (EBC) के लिए 1 पद, पिछड़ा वर्ग (BC) के लिए 9 पद और पिछड़े वर्ग की महिलाएं के लिए 1 पद निर्धारित किया गया है। भर्ती से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए इस नोटिफिकेशन को देखा जा सकता है।
आवेदन के लिए उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। आवेदन की अंतिम तारीख तक डिग्री पूरी होनी अनिवार्य है। वहीं आयु सीमा की बात करें तो न्यूनतम आयु: 21 वर्ष और अधिकतम आयु, सामान्य पुरुष के लिए 37 वर्ष, पिछड़ा वर्ग/अत्यंत पिछड़ा वर्ग (सभी) व सामान्य वर्ग की महिलाएं के लिए 40 वर्ष और अनुसूचित जाति/जनजाति (सभी) के लिए 42 वर्ष तय किया गया है।
सामान्य वर्ग: ₹600
बिहार के अनुसूचित जाति/जनजाति के लिए: ₹150
बिहार निवासी सभी वर्ग की महिला उम्मीदवारों के लिए: ₹150
दिव्यांग (40% या उससे अधिक): ₹150
अन्य सभी श्रेणियों के लिए: ₹600