BPSC TRE 4.0: जल्द जारी हो सकती है नोटिफिकेशन
आपको बता दें कि बिहार समेत आसपास के राज्यों के लाखों उम्मीदवार BPSC TRE 4 का लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं। मार्च में विधानसभा सत्र के दौरान शिक्षा मंत्री ने घोषणा की थी कि इस भर्ती की शुरुआत मई महीने में होगी। अब जबकि मई समाप्ति की ओर है और अभी तक आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी नहीं हुई है, शिक्षा मंत्री के ताजा निर्देश के बाद उम्मीद की जा रही है कि TRE 4 का नोटिफिकेशन जल्द ही जारी की जाएगी। इस चरण में करीब 1.60 लाख शिक्षकों की नियुक्ति की संभावना जताई जा रही है।
Bihar News: अनुकंपा आधारित नियुक्तियों पर भी चर्चा
बाद में पटना में जदयू प्रदेश कार्यालय में मीडिया से बात करते हुए मंत्री ने जानकारी दी कि अनुकंपा आधारित नियुक्तियों के लिए नियमावली तैयार कर ली गई है और जल्द ही इस आधार पर नियुक्तियां शुरू की जाएंगी। इसके अलावा, दिव्यांग बच्चों की शैक्षिक जरूरतों को देखते हुए राज्य सरकार 7,000 विशेष शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया भी जल्द शुरू करेगी।