
AI Generated Image
BPSC TRE 4.0: बिहार के युवा जो सरकारी शिक्षक बनने का सपना देख रहे हैं और BPSC TRE 4.0 की तैयारी कर रहे हैं, उनके लिए बड़ी राहत की खबर है। बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) द्वारा आयोजित होने वाली चौथे चरण की शिक्षक भर्ती (TRE 4) की प्रक्रिया इस साल पूरी की जा सकती है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार राज्य के शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया है कि यह परीक्षा 10 अगस्त से पहले आयोजित कराई जाए। इसके साथ ही, विशेष शिक्षकों की भर्ती और सक्षमता परीक्षा जैसे अन्य सभी टेस्ट भी इसी तारीख से पहले कराने को कहा गया है। हालांकि सदन में एक सवाल के जवाब में बोलते हुए बिहार के शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने कहा था कि मई में BPSC TRE 4.0 की प्रक्रिया शुरू हो सकती है।
आपको बता दें कि बिहार समेत आसपास के राज्यों के लाखों उम्मीदवार BPSC TRE 4 का लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं। मार्च में विधानसभा सत्र के दौरान शिक्षा मंत्री ने घोषणा की थी कि इस भर्ती की शुरुआत मई महीने में होगी। अब जबकि मई समाप्ति की ओर है और अभी तक आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी नहीं हुई है, शिक्षा मंत्री के ताजा निर्देश के बाद उम्मीद की जा रही है कि TRE 4 का नोटिफिकेशन जल्द ही जारी की जाएगी। इस चरण में करीब 1.60 लाख शिक्षकों की नियुक्ति की संभावना जताई जा रही है।
बाद में पटना में जदयू प्रदेश कार्यालय में मीडिया से बात करते हुए मंत्री ने जानकारी दी कि अनुकंपा आधारित नियुक्तियों के लिए नियमावली तैयार कर ली गई है और जल्द ही इस आधार पर नियुक्तियां शुरू की जाएंगी। इसके अलावा, दिव्यांग बच्चों की शैक्षिक जरूरतों को देखते हुए राज्य सरकार 7,000 विशेष शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया भी जल्द शुरू करेगी।
Updated on:
03 Jun 2025 08:22 pm
Published on:
22 May 2025 08:55 am
बड़ी खबरें
View Allशिक्षा
ट्रेंडिंग
