BHU Admission: CUET UG 2025 परीक्षा में सफल सभी उम्मीदवार बीएचयू में एडमिशन के लिए आवेदन कर सकते हैं। कुल 13 लाख से अधिक अभ्यर्थियों को इस प्रक्रिया में शामिल होने का अवसर मिलेगा।
BHU UG Admission 2025: बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) में यूजी कोर्सों में दाखिले की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। बीए, बीकॉम, बीएससी समेत अन्य यूजी कोर्स में दाखिला कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET UG) के स्कोर के आधार पर होगा। इच्छुक अभ्यर्थी 31 जुलाई 2025 की रात 11:59 बजे तक BHU की आधिकारिक वेबसाइट bhu.ac.in या bhucuet.samarth.edu.in पर आवेदन कर सकते हैं। तय समय के बाद आवेदन प्रक्रिया बंद कर दी जाएगी।
CUET UG 2025 परीक्षा में सफल सभी उम्मीदवार बीएचयू में एडमिशन के लिए आवेदन कर सकते हैं। कुल 13 लाख से अधिक अभ्यर्थियों को इस प्रक्रिया में शामिल होने का अवसर मिलेगा। आवेदन विंडो 15 दिनों तक खुली रहेगी, जिसके दौरान देशभर के छात्र आवेदन कर सकेंगे। आवेदन के लिए यूआर / ओबीसी-एनसीएल / ईडब्ल्यूएस श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए शुल्क 500 रुपए आवेदन शुल्क तय किया गया है। साथ ही एससी / एसटी / पीडब्ल्यूबीडी श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए यह शुल्क 250 रूपये है।
बीएचयू के यूजी कोर्सों में इस साल कुल 415 कोर्स और 1553 विषय समूहों में एडमिशन मिलेगा। एडमिशन प्रक्रिया को सुव्यवस्थित और पारदर्शी बनाने के लिए विश्वविद्यालय ने CAP UG 2025 (कॉम्बाइंड अलॉटमेंट प्रोग्राम) लागू किया है। प्रवेश समन्वयक प्रो. भास्कर भट्टाचार्य के मुताबिक अकेले बैचलर ऑफ आर्ट्स (BA) में 282 से ज्यादा विषय समूह उपलब्ध हैं, जबकि बीएससी, बीकॉम, बीएफए, बीपीए, कृषि जैसे कोर्सों में भी एडमिशन की सुविधा है। विश्वविद्यालय के मुख्य परिसर के अलावा, दक्षिणी परिसर, महिला महाविद्यालय और संबद्ध कॉलेजों को मिलाकर कुल कोर्सों की संख्या 1553 हो जाती है।
पीजी कोर्सों में पहले चरण का सीट आवंटन पूरा हो चुका है। इस चरण में 5000 से अधिक उम्मीदवारों ने अपनी सीट लॉक कर दी है। अभी लगभग 2500 पीजी सीटें बची हुई हैं, जिनके लिए दूसरा चरण 18 जुलाई से शुरू होगा।