18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UP Teacher Vacancy 2025: उत्तर प्रदेश में 7 हजार से अधिक एलटी ग्रेड शिक्षकों की होगी भर्ती, UPPSC ने दी जानकारी

UPPSC LT Grade Teacher Vacancy: आयोग की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 28 जुलाई से शुरू होंगे और उम्मीदवार 28 अगस्त 2025 तक आवेदन कर सकेंगे।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Anurag Animesh

Jul 15, 2025

UP Teacher Vacancy 2025

UP Teacher Vacancy 2025(Image-Freepik)

UPPSC LT Grade Teacher Notification: उत्तर प्रदेश में शिक्षक बनने का सपना देख रहे युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) प्रदेश में 7466 एलटी ग्रेड शिक्षक पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू करने जा रहा है। आयोग ने इसकी जानकारी एक नोटिफिकेशन के माध्यम से दी है। आयोग 28 जुलाई को इस भर्ती का विस्तृत नोटिफिकेशन जारी करेगा। उसी दिन से ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी।

UP Teacher Vacancy 2025: आवेदन की अंतिम तिथि 28 अगस्त


आयोग की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 28 जुलाई से शुरू होंगे और उम्मीदवार 28 अगस्त 2025 तक आवेदन कर सकेंगे। सभी आवेदन केवल ऑनलाइन माध्यम से स्वीकार किए जाएंगे। इच्छुक अभ्यर्थियों को आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन करना होगा।

UPPSC: बीएड धारक कर सकते हैं आवेदन


एलटी ग्रेड शिक्षक पदों के लिए अभ्यर्थियों के पास बीएड की डिग्री होना अनिवार्य है। हालांकि, फिलहाल विषयवार जरुरी योग्यता की जानकारी नहीं दी गई है। आयोग ने यह भी संकेत दिया है कि कुछ विषयों में योग्यता को लेकर छूट दी जा सकती है। विस्तृत जानकारी के लिए उम्मीदवारों को 28 जुलाई को जारी होने वाले नोटिफिकेशन का इंतजार करना चाहिए, क्योंकि उसके बाद ही डिटेल जानकारी सामने आ पाएगी।

आयु सीमा क्या होगी?


इन पदों के लिए वही उम्मीदवार पात्र होंगे जिनकी उम्र 21 से 40 वर्ष के बीच है। आयु की गणना के लिए उम्मीदवार का जन्म 2 जुलाई 1985 से 1 जुलाई 2004 के बीच होना चाहिए। इस सीमा के बाहर जन्म लेने वाले अभ्यर्थी आवेदन के योग्य नहीं माने जाएंगे।

UP LT Teacher Vacancy 2025: इतने पदों पर होगी भर्ती


इस भर्ती के तहत कुल 7466 पदों पर नियुक्ति की जाएगी। इनमें से 4860 पद पुरुष अभ्यर्थियों के लिए और 2525 पद महिला अभ्यर्थियों के लिए निर्धारित किए गए हैं। इसके अलावा 81 पद दिव्यांगजन के लिए आरक्षित रखे गए हैं। आयोग ने यह भी स्पष्ट किया है कि पदों की संख्या में बदलाव संभव है।यह भर्ती प्रक्रिया प्रदेश के शिक्षण संस्थानों में योग्य शिक्षकों की आवश्यकता को पूरा करने के लिए शुरू की जा रही है।