Bihar Board 10th Answer Key: आंसर-की पर किसी प्रकार की आपत्ति जताने के लिए उम्मीदवारों को 10 मार्च 2025 शाम 5 बजे तक का समय दिया गया है। इसके बाद आपत्तियों पर विचार नहीं किया जाएगा।
Bihar Board 10th Answer Key: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) ने मैट्रिक परीक्षा 2025 के लिए आधिकारिक आंसर-की जारी कर दी है। जिन छात्रों ने इस वर्ष की 10वीं बोर्ड परीक्षा दी है, वे biharboardonline.com पर जाकर इसे देख और डाउनलोड कर सकते हैं। यह आंसर-की 2025 की मैट्रिक परीक्षा में पूछे गए बहुविकल्पीय (MCQ) प्रश्नों के उत्तर देती है। विद्यार्थी आंसर-की देखकर अपने उत्तर का मिलान कर सकती है और यदि कोई उत्तर गलत लगता है तो निर्धारित समय सीमा तक आपत्ति भी दर्ज कर सकते हैं।
आंसर-की पर किसी प्रकार की आपत्ति जताने के लिए उम्मीदवारों को 10 मार्च 2025 शाम 5 बजे तक का समय दिया गया है। इसके बाद आपत्तियों पर विचार नहीं किया जाएगा।
Bihar Board 10th Answer Key: ऐसे डाउनलोड कर सकेंगे आंसर-की
आंसर-की के लिए सबसे पहले BSEB की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.com पर जाना होगा।
वेबसाइट के होमपेज पर '10वीं उत्तर कुंजी 2025' का लिंक खोजें और उस पर क्लिक करें।
अपनी परीक्षा से संबंधित उत्तर कुंजी की PDF फाइल डाउनलोड करें।
PDF में दिए गए उत्तरों से अपने उत्तरों का मिलान करें।
आपत्ति दर्ज करने के लिए वेबसाइट objection.biharboardonline.com पर जाना होगा।
अपनी कक्षा का चयन करें और रोल नंबर व रोल कोड दर्ज करें।
लॉग इन करने के बाद संबंधित प्रश्न की जांच करें।
जिस उत्तर पर आपत्ति है, उसे चुनें और उचित कारण के साथ सबमिट करें।
ध्यान रखें कि निर्धारित समय सीमा के बाद कोई भी आपत्ति स्वीकार नहीं की जाएगी।
बता दें कि इस वर्ष बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षाएं 17 फरवरी से 25 फरवरी 2025 के बीच कराई गई थीं। कॉपियों का मूल्यांकन 10 मार्च 2025 तक पूरा किया जाना है। इंटरमीडिएट (12वीं) परीक्षा का परिणाम मार्च के अंतिम सप्ताह तक जारी होने की संभावना है। जबकि मैट्रिक (10वीं) का परिणाम अप्रैल के पहले सप्ताह में घोषित किया जा सकता है। साल 2025 की मैट्रिक परीक्षा में लगभग 15,85,868 छात्रों ने भाग लिया, जिनमें 8,18,122 छात्राएं और 7,67,746 छात्र शामिल हैं।