शिक्षा

Bihar Cabinet का बड़ा फैसला: करीब 1200 सरकारी पदों पर होगी नई भर्ती, जल्द शुरू होगी प्रक्रिया

Bihar Cabinet: बिहार कैबिनेट ने करीब 1200 नए सरकारी पदों पर भर्ती को मंजूरी दी है। जानिए कौन-कौन से विभागों में होगी भर्ती?डिटेल के लिए पढ़ें पूरी खबर।

2 min read
Jun 03, 2025
Bihar Cabinet Approves Recruitment for Nearly 1200 Government Posts (Image Source: AI)

Bihar Cabinet Vacancy: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई बिहार कैबिनेट की अहम बैठक में कुल 47 एजेंडों पर मुहर लगी। यह बैठक दो सप्ताह के अंतराल के बाद हुई, जिसमें कई महत्वपूर्ण विकास योजनाओं, प्रशासनिक निर्णयों और कई नए पद सृजन से जुड़े प्रस्तावों को स्वीकृति दी गई।

बैठक में तय किया गया कि बक्सर और रोहतास जिलों में आवासीय विद्यालय स्थापित किए जाएंगे। साथ ही बिहार पॉलिटेक्निक शिक्षा सेवा संशोधन 2025 और बिहार अभियंत्रण शिक्षा सेवा संशोधन 2025 को कैबिनेट की मंजूरी मिली।

सरकार ने सहायक शिक्षा विकास पदाधिकारी के 935 नए पदों, सहायक भू संपदा पदाधिकारी के 38 पदों और समाज कल्याण विभाग में 190 पदों के सृजन को भी हरी झंडी दी। इसके अलावा बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) के लिए लिपिक के 15 पदों को भी मंजूरी दी गई है।

कैबिनेट ने जमुई के जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी जटाशंकर पांडे और पटना के ड्रग इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार को सेवा से बर्खास्त करने का निर्णय लिया।

बैठक में फुलवारी शरीफ नगर परिषद और दानापुर नगर परिषद को नगर निकाय के दायरे में शामिल करने का फैसला लिया गया, जिससे दोनों इलाकों में शहरी विकास योजनाएं लागू की जा सकेंगी।

राज्य में जलापूर्ति को सशक्त बनाने के लिए कैबिनेट ने कई योजनाओं को मंजूरी दी है। जिसके तहत आरा जिला के लिए 138 करोड़ रुपए, सिवान जिला के लिए 1 अरब 13 करोड़ रुपए, सासाराम जिला के लिए 76 करोड़ रुपए और औरंगाबाद जिला के लिए 497 करोड़ रुपए मंजूर किए गए हैं।

घरेलू हिंसा से प्रभावित लोगों के लिए संरक्षण पदाधिकारी की नियुक्ति को मंजूरी मिली है, जो महिला सुरक्षा की दिशा में सरकार का एक महत्वपूर्ण कदम है। इसके अलावा, बेंगलुरु के अक्षय पात्र फाउंडेशन को मध्याह्न भोजन आपूर्ति के लिए पटना के नौबतपुर में जमीन दी गई है।

अन्य अहम निर्णय

653 संविदा पदों को बिहार जीविका निधि शक सरकारी संघ लिमिटेड में स्वीकृति मिली।

मध्य निषेध निरीक्षकों के वेतनमान में सुधार का प्रस्ताव पारित।

छज्जू बाग, पटना में पुलिस अधिकारियों के लिए आवास निर्माण की मंजूरी।

हर जिले में जिला आयोजन क्षेत्र पदाधिकारी कार्यालय स्थापित किए जाएंगे।

भवन निर्माण विभाग के तहत अग्निकांड से बचाव हेतु प्रस्तावों को स्वीकृति।

Also Read
View All

अगली खबर