शिक्षा

Bihar Police Bharti 2025: बिहार पुलिस में बंपर वैकेंसी, जानिये किस कैटेगिरी के लिए होगी कितनी भर्ती, इतनी मिलेगी सैलरी

Bihar Police Bharti 2025: यह भर्ती बिहार पुलिस के सिपाही संवर्ग के विभिन्न जिलों और बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस की वाहिनियों के अंतर्गत की जा रही है।

2 min read
Mar 12, 2025
Bihar Police Bharti 2025

Bihar Police Bharti 2025: बिहार पुलिस में कांस्टेबल बनने की इच्छा रखने वाले उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है। केंद्रीय चयन पर्षद (CSBC) ने सिपाही पद के लिए नई भर्ती का आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इच्छुक अभ्यर्थी भर्ती से जुड़ी सभी जानकारियां CSBC की आधिकारिक वेबसाइट csbc.bihar.gov.in पर देख सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया 18 मार्च 2025 से शुरू होगी और अंतिम तिथि 18 अप्रैल 2025 तय की गई है।

Bihar Police Vacancy2025: रिक्तियां और पदों का विवरण


यह भर्ती बिहार पुलिस के सिपाही संवर्ग के विभिन्न जिलों और बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस की वाहिनियों के अंतर्गत की जा रही है। इस भर्ती से जुड़ी अधिक जानकारी इस नोटिफिकेशन के माध्यम से देखी जा सकती है। Bihar Police Bharti 2025

कैटेगिरीवैकेंसी
गैर आरक्षित (UR)7935
आर्थिक रुप से कमजार वर्ग (EWS)1983
अनुसूचित जाति (SC)3174
अनुसूचित जनजाति199
अत्यंत पिछड़ा वर्ग (EBC)3571
पिछड़ा वर्ग (BC)2381
पिछड़े वर्गों की महिलाएं (BCW)595
कुल19838

Bihar Police: योग्यता और आवश्यक शर्तें


इस भर्ती में आवेदन के लिए शैक्षणिक योग्यताये होनी चाहिए कि उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होना अनिवार्य है या इसके समकक्ष योग्यता होनी चाहिए। शारीरिक मानदंड की बात करें तो चयन के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) भी निर्धारित की गई है। जिसका विवरण नीचे दिया गया है। आयु सीमा की बात करें तो उम्मीदवारों का न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 25 वर्ष होनी चाहिए। पिछड़ा वर्ग और अत्यंत पिछड़ा वर्ग के पुरुष अभ्यर्थियों को 2 वर्ष की छूट मिलेगी। अन्य आरक्षित वर्गों को भी नियमानुसार आयु में छूट दी जाएगी।

श्रेणीहाइटबिना फुलाए सीनाफुलाने के बाद न्यूनतम सीना
गैर आरक्षित, पिछड़ा वर्ग के पुरुष अभ्यर्थी165 सेमी81 सेमी86 सेमी
अत्यंत पिछड़ा वर्ग के पुरुष अभ्यर्थियों के लिए160 सेमी81 सेमी86 सेमी
अनुसूचित जाति एंव अनुसूचित जनजातियों के पुरुष160 सेमी79 सेमी84 सेमी
सभी वर्गों की महिला अभ्यर्थी155 सेमीलागू नहींलागू नहीं
बिहार पुलिस के लिए Height

Bihar Police Bharti 2025: इतनी मिलेगी सैलरी


चयनित अभ्यर्थियों को 21,700 से 69,100 रुपये प्रतिमाह वेतन दिया जाएगा। उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET), डाक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन और मेडिकल के आधार पर किया जाएगा। लिखित परीक्षा में पास होने के लिए 30% अंक लाना आवश्यक हैं, जिसके बाद शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों को बुलाया जाएगा।

Also Read
View All

अगली खबर