शिक्षा

बिहार पंचायती राज विभाग में 900 से ज्यादा वैकेंसी, बिना परीक्षा के होगा सीधा चयन, आज आखिरी मौका, ऐसे करें आवेदन

Bihar PRD Technical Assistant Recruitment 2025 के तहत 900 से ज्यादा पदों पर बिना परीक्षा भर्ती हो रही है। आवेदन की आज आखिरी तारीख है, ऐसे करें आवेदन।

2 min read
Jun 25, 2025
Bihar PRD Technical Assistant Recruitment 2025 (Image: Gemini)

Bihar PRD Technical Assistant Recruitment 2025: अगर आप बिहार में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए बेहद अहम है। बिहार पंचायती राज विभाग में टेक्निकल असिस्टेंट के 942 पदों पर भर्ती के लिए आज आवेदन का आखिरी दिन है। खास बात यह है कि इस भर्ती के लिए कोई लिखित परीक्षा नहीं होगी। चयन पूरी तरह मेरिट लिस्ट के आधार पर किया जाएगा। इच्छुक अभ्यर्थी विभाग की आधिकारिक वेबसाइट zp.bihar.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

कौन कर सकता है आवेदन?

इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के पास किसी मान्यता प्राप्त पॉलिटेक्निक संस्थान से सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा होना जरूरी है। राज्य सरकार ने इस प्रक्रिया में पारदर्शिता लाने के लिए 40% पद राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेजों से पास उम्मीदवारों के लिए आरक्षित किए हैं जिससे स्थानीय युवाओं को प्राथमिकता दी जा सके।

ऐसे करें आवेदन

बसे पहले बिहार पंचायती राज विभाग की आधिकारिक वेबसाइट zp.bihar.gov.in पर जाएं।

होमपेज पर मौजूद ‘Latest Updates’ सेक्शन पर क्लिक करें।

वहां दिए गए Bihar Panchayati Raj Technical Assistant भर्ती से संबंधित लिंक को ढूंढें और उस पर क्लिक करें।

अब आपके सामने रजिस्ट्रेशन पेज खुलेगा, जहां मांगी गई जानकारी भरकर रजिस्ट्रेशन पूरा करें।

रजिस्ट्रेशन पूरा होने के बाद आप एप्लीकेशन फॉर्म भरकर सबमिट कर सकते हैं।

आवेदन करते समय सभी डाक्यूमेंट्स तैयार रखें और सबमिट से पहले एक बार फॉर्म की जानकारी जरूर चेक कर लें।

उम्र सीमा कितनी है?

आयु सीमा कैटेगेरी के हिसाब से अलग-अलग तय की गई है।

अनारक्षित पुरुष: अधिकतम 37 वर्ष

अनारक्षित महिलाएं और OBC/BC वर्ग: अधिकतम 40 वर्ष

SC/ST (पुरुष एवं महिला): अधिकतम 42 वर्ष

कैसे होगा चयन?

इस भर्ती प्रक्रिया में कोई परीक्षा या इंटरव्यू नहीं लिया जाएगा। उम्मीदवारों का चयन डिप्लोमा में प्राप्त अंकों के आधार पर तैयार मेरिट लिस्ट से किया जाएगा।

यह भर्ती संविदा (Contract Basis) पर होगी और नियुक्ति 31 मार्च 2026 तक के लिए मान्य रहेगी। चयनित उम्मीदवारों को सरकारी सेवक नहीं माना जाएगा और उन्हें स्थायी सरकारी लाभ भी नहीं मिलेंगे।

वेतन कितना मिलेगा?

टेक्निकल असिस्टेंट पद पर चयनित अभ्यर्थियों को प्रत्येक माह 27,000 रुपये का मानदेय मिलेगा जो नियत अवधि तक जारी रहेगा।

Also Read
View All

अगली खबर