14 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बिहार बोर्ड से 12वीं में टॉप करने वाले छात्रों को सरकार देगी स्कॉलरशिप, ऐसे ले पाएंगे लाभ

Bihar Board 12th Pass Scholarship 2025: यह योजना उन छात्रों के लिए एक सुनहरा मौका है जो पढ़ाई में उत्कृष्ट हैं लेकिन आर्थिक तंगी के कारण आगे की पढ़ाई जारी रखने में कठिनाई महसूस करते हैं। सरकार की यह पहल उन्हें कॉलेज और यूनिवर्सिटी स्तर तक बिना आर्थिक बाधा के पढ़ाई पूरी करने में मदद करेगी।

2 min read
Google source verification

पटना

image

Rahul Yadav

Jun 25, 2025

(Image Source: Gemini)

(Image Source: Gemini)

Bihar Board 12th Scholarship 2025: बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा 2025 में शामिल विद्यार्थियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है। जो छात्र इस परीक्षा में शीर्ष 20 परसेंटाइल में आए हैं उन्हें प्रधानमंत्री उच्चतर शिक्षा प्रोत्साहन छात्रवृत्ति योजना (PM-USP CSSS) के तहत आर्थिक सहायता दी जाएगी।

कैसे मिलेगा स्कॉलरशिप का लाभ?

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने इसको लेकर आधिकारिक सूचना जारी कर दी है। बोर्ड ने टॉप 20 परसेंटाइल में आने वाले छात्रों की सूची अपनी वेबसाइट secondary.biharboardonline.com पर जारी कर दी है। छात्र अपना रोल कोड और रोल नंबर डालकर यह चेक कर सकते हैं कि वे इस सूची में शामिल हैं या नहीं।

इस योजना के तहत चयनित छात्रों को कॉलेज या विश्वविद्यालय में आगे की पढ़ाई के लिए छात्रवृत्ति दी जाएगी। इसके लिए एक शर्त यह रखी गई है कि छात्र के अभिभावकों की सालाना कुल आय 4.5 लाख रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए।

छात्रवृत्ति के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और पात्र विद्यार्थी www.scholarships.gov.in वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। चयनित छात्रों को यह राशि सीधे उनके बैंक खाते में ट्रांसफर की जाएगी।

यह पहल मेधावी और आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों को उच्च शिक्षा प्राप्त करने में मदद करेगी। छात्रों और अभिभावकों को सलाह दी जाती है कि वे समय रहते आवेदन करें और सभी जरूरी डाक्यूमेंट्स सही तरीके से अपलोड करें।

यह भी पढ़ें: 12वीं पास कर ली, अब हायर एजुकेशन की बारी! ये हैं 2025 में भारत की टॉप-10 यूनिवर्सिटी

Bihar Board 12th Scholarship 2025 से जुड़ी जरूरी बातें

योजना: प्रधानमंत्री उच्चतर शिक्षा प्रोत्साहन छात्रवृत्ति योजना (PM-USP CSSS)

पात्रता: इंटर परीक्षा 2025 में शीर्ष 20 परसेंटाइल में आए हैं छात्रों को ही यह स्कॉलरशिप दी जाएगी।

आय सीमा: अभिभावकों की अधिकतम 4.5 रुपये लाख सालाना से अधिक नहीं होनी चाहिए।

आवेदन वेबसाइट: www.scholarships.gov.in

सूची देखने की वेबसाइट: secondary.biharboardonline.com

यह छात्रवृत्ति योजना न केवल छात्रों की आगे की पढ़ाई का रास्ता आसान बनाएगी बल्कि उन्हें आत्मनिर्भर बनने की दिशा में भी प्रेरित करेगी।

यह भी पढ़ें: Bihar Teacher Vacancy 2025: बिहार में निकली स्पेशल स्कूल टीचर की 7279 भर्ती, जानें योग्यता, चयन प्रक्रिया और सैलरी


बड़ी खबरें

View All

शिक्षा

ट्रेंडिंग