बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा(BPSC TRE) मोइन बैठने के लिए STET पास करना जरुरी होता है। अगर किसी उम्मीवार के पास STET आपस का सर्टिफिकेट नहीं है तो वो उम्मीदवार BPSC शिक्षक भर्ती में बैठने के लिए योग्य नहीं है।
BPSC TRE 4.0: कई महीने से बिहार में शिक्षक भर्ती की तैयारी कर रहे युवाओं को एक बड़ा धक्का लगा है। बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार ने जानकारी दी है कि BPSC TRE 4.0 से पहले STET परीक्षा का आयोजन नहीं किया जाएगा। लाखों छात्र इस बात की आस लगाए हुए थे कि सरकार TRE 4.0 से पहले बिहार माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। लेकिन सीएम नितीश कुमार के ऐलान के बाद लाखों छात्र निराश हो गए हैं।
बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा(BPSC TRE) मोइन बैठने के लिए STET पास करना जरुरी होता है। अगर किसी उम्मीवार के पास STET आपस का सर्टिफिकेट नहीं है तो वो उम्मीदवार BPSC शिक्षक भर्ती में बैठने के लिए योग्य नहीं है। इसलिए छात्र इस बात की मांग कर रहे थे कि BPSC TRE 4.0 से पहले STET का आयोजन किया जाए ताकि ज्यादा से ज्यादा छात्र इस बीपीएससी परीक्षा में भाग ले सके। लेकिन अब छात्रों की उम्मीद टूट गयी है।
STET कराए जाने को लेकर राज्यभर के छात्र मांग के साथ-साथ धरना प्रदर्शन भी कर रहे थे। उनकी यह मांग थी कि बीपीएससी परीक्षा से पहले STET का आयोजन किया जाए। सोशल मीडिया पर भी लगातार ट्रेंड चलाया जा रहा था और मांग की जा रही थी कि STET का आयोजन हो। लेकिन छात्रों की मांग को नहीं माना गया है। मुख्यमंत्री के इस घोषणा के बाद अलग-अलग प्रतिक्रिया छात्र सोशल मीडिया साइट पर दे रहे हैं। उनका कहना है कि साल में दो बार STET आयोजित करने की बात कही गई थी लेकिन सरकार ऐसा नहीं कर रही है।
BPSC TRE 4.0 को लेकर भी अभी तक कयास ही लगाए जा रहे हैं। लेकिन अभी तक किसी प्रकार की आधिकारिक घोषणा परीक्षा को लेकर नहीं की गई है। इस बात की उम्मीद जताई जा रही है कि सितंबर के महीने में बीपीएससी परीक्षा को लेकर किसी प्रकार की घोषणा की जा सकती है।