BPSC 70th CCE Exam 2024: आयोग द्वारा जारी नोटिस में कहा गया कि सर्वर में खराबी सम्बन्धी शिकायतें निराधार हैं, क्योंकि...
BPSC Exam: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) 70वीं संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा को लेकर जरुरी अपडेट सामने आया है। आयोग ने परीक्षा के संबंध में एक नोटिस जारी किया है। नोटिस बताया गया है कि परीक्षा पहले से निर्धारित तारीख यानी 13 दिसंबर 2024 को ही आयोजित की जाएगी। इसके साथ ही आयोग ने बताया कि आवेदन के दौरान एप्लिकेशन पोर्टल में गड़बड़ी संबंधित बातों सिरे से नकार दिया। छात्रों की यह मांग थी कि परीक्षा की तारीख को बढ़ाया जाए।
यह खबर भी पढ़ें:-इन 5 मास्टर डिग्री को करने से भविष्य होगा उज्जवल
आयोग द्वारा जारी नोटिस में कहा गया कि सर्वर में खराबी सम्बन्धी शिकायतें निराधार हैं, क्योंकि कुल 4.80 लाख आवेदन उक्त समय में प्राप्त हुए थे, जिसमें 1.30 लाख आवेदन अंतिम 4 दिनों में शुल्क सहित प्राप्त हुए, इससे यह बात समझ में आती है कि सर्वर में किसी प्रकार की दिक्कत नहीं है। इसके बाद आयोग ने बताया कि परीक्षा की तारीख संघ लोक सेवा आयोग/राज्य लोक सेवा आयोग द्वारा सभी चीजों का ध्यान रखते हुए परीक्षा की तारीख घोषित की गई है।
यह खबर भी पढ़ें:-यूपी इस इस कॉलेज में दाखिला मतलब लाइफ सेट
छात्रों का एक प्रतिनिधिमंडल ने आयोग से मुलाकात की थी। जिसमें छात्रों ने यह मांग रखा था कि तकनीकी समस्याओं के कारण लाखों छात्र अपना आवेदन नहीं कर पाएं हैं, इसलिए तारीखों को आगे बढ़ाया जाए, साथ ही एक पाली, एक पेपर को लेकर भी बात रखी। जिसके जवाब में आयोग ने कहा परीक्षा पुराने पैटर्न में ही एक दिन ही आयोजित होगी।
BPSC 70th CCE Exam 2024 के माध्यम से कुल 2,027 पदों पर बहाली की जाएगी। इस परीक्षा का आयोजन 13 दिसंबर 2024 को होगा। 12 बजे से दोपहर 2 बजे तक इस परीक्षा का आयोजन करवाया जाएगा। इस भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी के लिए BPSC की आधिकारिक वेबसाइट www.bpsc.bih.nic.in पर जाया जा सकता है।